August 10, 2025

जाली नोटों के लिए सेफ जोन बना बॉर्डर से सटा बाजार व गांव

 जाली नोटों के लिए सेफ जोन बना बॉर्डर से सटा बाजार व गांव

लखीमपुर खीरी:(नूरुद्दीन)– केंद्र सरकार जहां इंडो नेपाल बॉर्डर की सुरक्षा के लिए कई विभागों को तैनात कर रखा है जिससे सरहदों की सुरक्षा में कोई चूक ना हो लेकिन जिस तरह से भारत नेपाल के बॉर्डर से सटे बाजार तथा गांव में जाली नोट देखें जा रहें हैं उससे व्यापारियों में डर और भय का माहौल बना हुआ है जानकारों का कहना है कि कुछ लोग गांव में खुली बैंकों में जाकर खाते से पैसा निकाल कर लाते हैं जिसमें 100, 200, 500 के जाली नोट की भी संभावना जताई जा रही है। इसका पता तो तब चला जब गांव की दुकानों में चलाने के लिए वह व्यक्ति पहुंचा उस व्यक्ति को क्या मालूम कि बैंक से निकलने वाला ही रुपया जारी हो सकता है वहीं कई बार ऐसी ही शिकायतें पास पड़ोस के बड़ी घनी आबादी में भी देखने को मिला जहां पर लोगों ने सोशल मीडिया पर उन नोटों के फोटो वायरल करते हुए अपना अपना दुख प्रकट किया।

वहीं जानकारों का कहना है की बॉर्डर पर तैनात तमाम सुरक्षा एजेंसियां हैं लेकिन वह सभी अपने रास्तो से भटक कर सिर्फ गुडवर्क के लिए पीठ थपथपाते हुए मुख्य रास्ते से आवागमन करने वालों को सक्ती का प्रदर्शन करते हैं जबकि जंगल नंदी घाटों के सरहदी से सटे हुए गांव बाजारों में तस्करों का जमावड़ा रहता है और तमाम सुरक्षा एजेंसियों को भी इन तस्करों की पूरी जानकारी रहतीं हैं और खाका भी बना हुआ है लेकिन जिन लोगों से अच्छी सुविधाएं शुल्क मिल रही हो तो आखिर उनपर कार्रवाई कैसे हो यही सवाल तमाम लोग भारत सरकार से कर रहे हैं कि आखिर इंडो नेपाल बॉर्डर पर 1 दर्जन से अधिक विभाग तैनात किया हुआ है उसके बावजूद भी बड़े बड़े तस्कर और माफियाओं को कार्रवाई और गिरफ्तार करने में सुरक्षा जंसिया कोई रुचि नहीं लेती और तो और सुरक्षा एजेंसियों की लापरवाही के कारण आए दिन कोई नई बड़ी घटनाओं से रूबरू होना पड़ता है ।

अगर इस साल की बात की जाए तो कोरोना कॉल के बाद से तस्करों के कई गुड और सक्रिय हो गए हैं। वहीं इंडो नेपाल बॉर्डर के सरहदी इलाकों में काफी बड़ी घटनाओं से जिले का पूरे देश में नाम फैल चुका है फिर चाहे डग्गामार वाहनों की बात हो या फिर तस्करों द्वारा नया खेल सभी में खीरी की सुरक्षा व्यवस्था की जमकर जग हंसाई हुई है लेकिन विभाग अभी भी आंखों पर पट्टी बांध कर कानों में तेल डालकर चैन की बांसुरी बजा रहा है आखिर कब इन तस्करों पर कार्रवाई होगी चर्चा का विषय बना हुआ है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in