जुमे की नमाज हुई शांतिपूर्ण , नायब तहसीलदार प्रज्ञा अग्निहोत्री ने किया भ्रमण

लखीमपुर खीरी:(नूरुद्दीन)–शुक्रवार को पलिया तहसील प्रशासन खासा सख्त रहा जिसमें शांतिपूर्ण ढंग से जुमे की नमाज अदा करने के लिए नायब तहसीलदार प्रज्ञा अग्निहोत्री ने नगर की सभी मस्जिदों का भ्रमण करते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ साथ लोगों से अपील भी करती रही। वही पुलिस की टीम मुस्तैद रही। उसके बाद दोपहर को नमाज शुरु होने से पहले पुलिस ने बाइक से फ्लैग मार्च कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते रहे। इस दौरान शांति पूर्वक लोगों ने जुमे की नमाज अदा कर अपने-अपने घरों को लौट गए। इसके बाद शासन प्रशासन ने राहत की सांस ली।