August 11, 2025

घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी , पीढ़ित ने दी थाने में तहरीर

 घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी , पीढ़ित ने दी थाने में तहरीर

बिछवां/मैनपुरी :– थाना क्षेत्र के एक गाँव किसी काम से आये युवक की बाइक को अग्यात चोर चोरी कर ले गये । बाइक चोरी हो जाने की तहरीर पीढ़ित ने थाने में दी है ।


थाना ऐलाऊ क्षेत्र के गाँव भाँवत निवासी रनवीर सिंह पुत्र पुरुषोत्तम सिंह ने थाने में दी तहरीर में कहा है कि गुरुवार को वह सुवह दस बजे के लगभग थाना क्षेत्र के गाँव खटाना में रामचंन्द्र के यहां काम से अपनी बाइक से आया था । बाइक को उसने घर के सामने खड़ी कर दी जव वह अंन्दर घर में से बाहर आया तो उसकी बाइक को अग्यात चोर चुरा ले गये । पीढ़ित ने अग्यात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है । पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की छानवींन शुरु कर दी है ।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in