August 14, 2025

बुग्गी में कट लग जाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट व पुलिस से भी धक्का-मुक्की

 बुग्गी में कट लग जाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट व पुलिस से भी धक्का-मुक्की

शमसाबाद/फर्रुखाबाद:(विशाल शर्मा)–ट्रैक्टर चालक द्वारा बुग्गी में कट मार दिए जाने को लेकर दो पक्षों में विवाद जमकर मारपीट लाठी-डंडे चले एक की हालत बिगड़ी पुलिस के हाथ पांव फूले बीच बिचाव के दौरान पुलिसकर्मियों से हाथापाई पुलिस कर्मियो से हाथापाई करने बाले उपद्रवियों को पुलिस कर्मियों ने जमकर पीटा शमशाबाद थाना पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लेकर शांति भंग की आशंका में निरूद्ध किया जानकारी के अनुसार गुरुवार को दशहरा पर होने के कारण बड़ी संख्या में आम श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए ढाई घाट शमशाबाद गए हुए थे जिसमें सूर्यांश पुत्र विजेंद्र सिंह निवासी पपड़ी कोतवाली कायमगंज ट्रैक्टर ट्रॉली द्वारा अन्य लोगों के साथ गंगा स्नान करने के लिए जा रहा था ढाई घाट पुल के निकट गुजरते समय थाना क्षेत्र के ग्राम जमुनियन नगला बाजिदपुर निवासी रामबीर पुत्र हरबीर सिंह जो बुग्गी लेकर जा रहा था आरोपी ट्रैक्टर चालक द्वारा बुग्गी में कट मार दिए जाने के कारण बुग्गी पलटने से बाल-बाल बच गई इस बात को लेकर ट्रैक्टर चालक तथा बुग्गी चालक के बीच वाद विवाद हो गया वाद विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगी बिबाद की सूचना पर मौके पर शमसाबाद पुलिस ने मामले को रफा-दफा करा दिया लेकिन बदले की आग की चिंगारी भड़कती रही।

बताते हैं जब दोनों पक्षों के लोग मेले में पहुंचे जहां एक दूसरे से बाद बिबाद हो गया विवाद इतना बढ़ा दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होने लगी लाठी डंडे चल गए मारपीट की घटना के बाद ट्रैक्टर ट्राली में सवार लोगों द्वारा घटना की सूचना गांव दी गई जिस पर बोलेरो कार से बड़ी संख्या में लोग लाठी-डंडो के साथ मौके पर पहुंचे फिर क्या था जमकर मारपीट शुरू हो गई मेले में दो पक्षों के बीच लाठी डंडे चलने के कारण तमाम लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई सूचना के बाद पुलिसकर्मियों ने मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की लेकिन ऐसा नहीं हुआ ।

बताते हैं एक पक्ष से बड़ी संख्या में लोग आने के बाद दूसरे पक्ष के लोगों से जमकर मारपीट की गई जिसमें जिसमे अबध पाल नामक युवक की हालत बिगड़ गई बीच-बचाव के दौरान उपद्रवियों ने पुलिस कर्मियों से भी पंगा लिया और हाथापाई करने लगे मौके की नजाकत देख अतिरिक्त पुलिस फोर्स को बुलाया गया पुलिसकर्मियों ने उपद्रव करने वाले लोगों की जमकर खबर ली ।

सूत्रों के मुताबिक जिन लोगों द्वारा पुलिसकर्मियों से हाथापाई की गयी उन्हें शमशाबाद पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा दो पक्षों के मध्य हुए खूनी संघर्ष को लेकर शमशाबाद थाना पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया और शांति भंग की कार्रवाई में निरूद्ध किया बताया गया है दबंग आरोपियों की पिटाई से अबध पाल की हालत बिगड़ गई जिससे पुलिसकर्मियों के हाथ पांव फूल गए आनन-फानन में गंभीर हुए युवक को उपचार हेतु सीएससी शमशाबाद में भर्ती कराया गया जहां हालत में सुधार होने पर शमसाबाद पुलिस ने राहत की सांस ली ।

फिलहाल शमशाबाद थाना पुलिस ने मारपीट के आरोपियों में सूर्यांश पुत्र विजेंद्र सिंह निवासी पपड़ी कोतवाली कायमगंज अमित पाल पुत्र श्री राम निवासी झकरैली थाना कलान जनपद शाहजहांपुर रामवीर पुत्र हरबीर सिंह निवासी जमुनियन नगला वाजिदपुर थाना शमशाबाद अनुज पुत्र श्रीपाल निवासी मई मई दादी दाद पुर कोतवाली कायमगंज तथा गोविंद पुत्र झंडू निवासी नगला पाती थाना शमशाबाद सहित 5 लोगों के खिलाफ शमशाबाद थाना पुलिस ने शांति भंग की कार्यबाही की बताया गया जी मारपीट की घटना में पुलिस हिरासत में जिस युबक की हालत बिगड़ी थी शायद शमसाबाद पुलिस ने उसको अभयदान दे दिया।

Bureau