थाना भीरा पुलिस द्वारा 05 नफर वारण्टी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी:(नूरुद्दीन)– पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछितसंदिग्ध अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 09 जून 2022 को थाना भीरा पुलिस द्वारा 05 नफर वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया।
गिरफ्तार वारंटी अभियुक्तों का विवरण,रामगोपाल पुत्र मैकू निवासी ग्राम रजवापुर थाना भीरा खीरी,वर्मा पुत्र मैकू निवासी ग्राम तारागंज थाना भीरा,उत्तम पुत्र चंदन निवासी ग्राम रजवापुर थाना भीरा खीरी,अशर्फी पुत्र चंदन निवासी ग्राम रजवापुर थाना भीरा खीरी,शिवप्रसाद पुत्र हीरालाल निवासी ग्राम रजवापुर थाना भीरा खीरी,गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण,उ0नि0 धर्मेंद्र कुमार सिंह,उ0नि0 प्रदीप कुमार,हे 0 का0 सत्यप्रकाश पटेल,का0 संजीव कुमार,का0घनश्याम यादव,का0 विशाल कुमार,का0 प्रदीप कुमार चीमा शमिल रहे।