August 14, 2025

कोटेदार के भृष्टाचार से तंग आकर उपभोक्ताओं ने उपजिलाधिकारी से की लिखित शिकायत

 कोटेदार के भृष्टाचार से तंग आकर उपभोक्ताओं ने उपजिलाधिकारी से की लिखित शिकायत

सीतापुर:(अय्यूब खान )विकासखंड बिसवां के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत रामपुर घेरवा  की कोटेदार राधा रानी के भ्रष्टाचार से तंग आकर आज उनके खिलाफ ग्राम पंचायत के कार्ड धारको ने उप जिलाधिकारी बिसवां पीएल मौर्या को लिखित शिकायत की।

बताते चलें कि रामपुर घेरवा ग्राम पंचायत के कार्ड धारकभारत प्रसाद, सरोजनी देवी,जागेश्वरी, मधुमती, रेखाकामिनी देवी, मालती देवी सहित काफी संख्या में पुरुषों व महिलाओं ने कोटेदार द्वारा नियमानुसार पूरा रोशन न दिए जाने राशन ले जाने वाले कार्ड धारकों से अभद्रता करने पूरा राशन न देने जैसे भ्रष्टाचार से परेशान होकर काफी संख्या में बिसवां तहसील में उप जिलाधिकारी को भ्रष्टाचार से संबंधित लिखित शिकायत की उप जिलाधिकारी महोदय के द्वारा  उपभोक्ताओं को भरोसा दिलाया है कि शीघ्रातिशीघ्र जांच कराकर कोटेदार के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है लेकिन उप जिलाधिकारी बिसवां द्वारा उचित कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद ग्रामीण घर वापस गए।

Bureau