August 10, 2025

संपूर्ण सुपोषण अभियान : पसगवा ब्लॉक में 30 सैम बच्चों को एसडीएम ने बाटी सुपोषण किट, दुलारा

 संपूर्ण सुपोषण अभियान : पसगवा ब्लॉक में 30 सैम बच्चों को एसडीएम ने बाटी सुपोषण किट, दुलारा

लखीमपुर खीरी:(नूरुद्दीन)– खीरी में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कुपोषण को एक चुनौती के रूप में लिया और ‘कुपोषण मुक्त खीरी’ की संकल्पना के साथ एक अभिनव पहल के तहत संपूर्ण सुपोषण अभियान शुरूआत की। अभियान को सफल बनाने के लिए इसमें जन-समुदाय का भी सहयोग लिया गया।

कुपोषण के खिलाफ खीरी में शुरू इस जंग में “संपूर्ण सुपोषण अभियान” के तहत जिले के सभी चिन्हित 1081 अति कुपोषित सैम श्रेणी के बच्चों को अफसरों व कर्मचारियों को ना केवल गोद लिया बल्कि उन्हें प्रतिमाह सुपोषण किट उपलब्ध कराते हुए उनका अनुश्रवण व पर्यवेक्षण किया जा रहा। वही जिले में चिन्हित 11774 कुपोषित (मैम श्रेणी) बच्चों को स्वयं सहायता समूह से लिंकेज कराते हुए उनका पोषण अभिभावक बनाया। यह पोषण गार्जियन नियमित मैम श्रेणी के बच्चों को मिलने वाले पोषाहार का नियमित सेवन कराने की जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे।

मंगलवार को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की अभिनव पहल “संपूर्ण सुपोषण अभियान” के तहत मोहम्मदी तहसील के ब्लाक पसगवां सभागार में सुपोषण किट वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। एसडीएम मोहम्मदी पंकज श्रीवास्तव ने पसगवा ब्लॉक में 30 सैम अति कुपोषित श्रेणी के बच्चों को सुपोषण किट प्रदान की। इस सुपोषण किट में एक किलो मूंगफली, 500 ग्राम सोयाबीन, एक किलो गुड़ व एक किलो सत्तू शामिल है।

एसडीएम पंकज श्रीवास्तव ने गोद लिए बच्चों के अभिभावकों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि आज प्रदान की जा रही सुपोषण किट सामग्री का नियमित सेवन कराए, यह किट बच्चों को सुपोषित बनाने के लिए वरदान साबित होगी। डीएम ने सीडीपीओ व आंगनबाड़ी कार्यकत्री को निर्देश दिए कि वह इन बच्चों का नियमित मॉनिटरिंग करके यह सुनिश्चित कराएं कि सुपोषित किट एवं केंद्र से मिलने वाले पोषाहार का बच्चे को नियमित सेवन कराए।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in