August 9, 2025

हाई स्कूल की छात्रा ने घर में फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या।

 हाई स्कूल की छात्रा ने घर में फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या।

मामले की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भिजवाया पोस्टमार्टम हाउस।

बिछवा/मैनपुरी:– थाना क्षेत्र के गांव लहरा में एक नाबालिक हाई स्कूल की छात्रा ने घर में ही फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली परिवार के लोग जब कथा सुनकर वापस आए तो शव टंगा हुआ देखा चीखने चिल्लाने लगे मामले की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।


गांव लहरा निवासिनी हाई स्कूल की छात्रा नीरज उम्र 15 वर्ष पुत्री खुशीराम जाटव देर से शाय फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली मां व अन्य लोग परिवार के भागवत कथा सुनने गए थे वह घर पर अकेली थी साथ ही बाबा के साथ चारा काटा बाबा खेत पर पानी भरने चले गए इसी बीच उसने फांसी का फंदा लगाकर घर में ही आत्महत्या कर ली जब भागवत कथा से वापस आए आसपास तलाशा वह कहीं नहीं मिली जैसे ही घर के अंदर घुसी तो कमरे में उसका शव टंगा हुआ था चीखने चिल्लाने लगी आसपास के लोगों ने शब को उतारा मामले की सूचना पुलिस को दी पुलिस ने मौत का सही कारण जानने के लिए शब को पोस्टमार्टम भेज दिया।


परिवारी जनों ने बताया कि उससे किसी भी प्रकार की कोई कहासुनी नहीं हुई फिर भी उसने यह कदम क्यों उठाया वह खुद इस बात से परेशान है बाबा ने बताया कि उसने बहुत ही आसानी से चारा काटा साथी चारा काटने के बाद कोई भी का वात नहीं हुई उसने यह कदम क्यों उठाया परिवार के लोग भी इस बात से हैरान है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in