August 9, 2025

खेल मैदान के सौंदर्यीकरण के नाम पर हुआ लाखों का घोटाला

 खेल मैदान के सौंदर्यीकरण के नाम पर हुआ लाखों का घोटाला

मैनपुरी:–जनपद मैनपुरी के ग्राम पंचायत कलहोर पंछा के ग्राम नगला केहरी के रहने वाले मेहताब शास्त्री ने एक शिकायती पत्र जिलाधिकारी मैनपुरी को सौंपा। व शिकायती पत्र में उन्होंने आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत कलहोर पंछा के ग्राम प्रधान अतुल ने खेल मैदान के सौंदर्यीकरण के नाम पर लाखों रुपए का घोटाला किया है उन्होंने फर्जी तरीके से खेल के मैदान का सुंदरीकरण दिखाया एवं पैसे की निकासी की जबकि मौके पर कुछ नहीं हुआ है ना ही खेल का मैदान बना हुआ है ना ही सुंदरीकरण हुआ है ।

जिस जमीन पर उन्होंने खेल मैदान दिखाया है वह जमीन गांव से चार-पांच किलोमीटर दूर है खेत का मैदान का गाटा संख्या 2437 / 0.04 हेक्टेयर 2490 / 0.17 हेक्टेयर है इस जमीन पर कोई कार्य नहीं किया गया है प्रधान ने सचिव की मिलीभगत से उस खेल के मैदान के सौंदर्यीकरण के नाम पर सरकारी खजाने से पैसा निकाला एवं फर्जी तरीके से उसको दिखा दिया गया ।

शिकायतकर्ता ने बताया ग्राम प्रधान अतुल ने फर्जी तरीके से अपने परिवारी जनों को मनरेगा में कार्ड भी बनवा रखे हैं और इसी कार्य में उनको भी रुपए निकाल कर दिए हैं शिकायतकर्ता ने समस्त साक्ष्यों के साथ जिलाधिकारी महोदय को शिकायती पत्र सौंपा है एवं जिलाधिकारी महोदय से इस भ्रष्टाचार के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग की है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in