August 8, 2025

क्षेत्र में जमकर किया जा रहा अबैध खनन का कारोबार

 क्षेत्र में जमकर किया जा रहा अबैध खनन का कारोबार

एलाऊ/मैनपुरी:–थाना क्षेत्र में बीते एक सप्ताह से अवैध खनन का कारोवार बडे ही जोर शोर से चलाया जा रहा है। खनन अधिकारी तथा पुलिस कुछ भी करने में नाकाम साबित हो रही है।
थाना एलाउ क्षेत्र में अबैध खनन का काम अनवरत जारी है। इस कारोबार में जुटे लोग इतने दुस्साहसी हैं कि न दिन देखते हैं न रात।

हर समय जेसीबी लेकर खनन कर मिट्टी को डंपरो (ट्रकों) में लादकर जरूरतमंद के घर या जरूरत के स्थान तक औने पौने दामों में पहुंचा देते है। रात के समय तो पहाड़पुर से निहालपुर रोड पर अबैध खनन कर मिट्टी लेजाने बाले डंपरों की लाइन लग जातीं है। इन लोगों के मन में न पुलिस का खौप है न खनन अधिकारी का डर। सूत्रों की मानें तो यह लोग बिना पुलिस तथा खनन अधिकारी को विश्वास में लिये अबैध खनन का काम कर ही नहीं सकते हैं।

उनका कहना है कि पुलिस तथा खनन अधिकारी सबकुछ जानकर भी चुप इसीलिये रहते हैं कि उनको इसके बदले में कुछ न कुछ समझ लिया जाता है।प्रशासन यदि अबैध खनन पर रोक लगाने में नाकाम साबित हो रहा है तो इसे कानूनन मान्यता देदी जानी चाहिये। ताकि माफिया आराम से बेखौप कहीं से भी मिट्टी का खनन कर सकें।

Bureau