राजगढ़ में 3 महीने से खराब पड़ा हैंडपंप लोग पानी के लिए हो रहे हैं परेशान,

झांसी/उत्तर प्रदेश/संवाददाता सुल्तान आब्दी-उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में राजगढ़ अंजनी नगर मकान नंबर 239 के पास में सरकारी हैंडपंप लगा हुआ है जिसमें 3 महीने से खराब हो जाने के कारण यहां के लोग पानी को हो रहे हैं परेशान अभी तक जल निगम के लोग हैंडपंप सही करने नहीं आए जिस वजह से लोगों को पानी में काफी दिक्कत आ रही है।