नव निर्वाचित नगर पंचायत सदस्य को अवैध मीट कारोबारी ने दी जान से मारने की धमकी

खीरी टाउन खीरी/उत्तर प्रदेश/संवाददाता चांद मियां:–नव निर्वाचित नगर पंचायत सदस्य को अवैध मीट कारोबारी ने दी जान से मारने की धमकी,कई सदस्यों ने थाना खीरी पहुंचकर दी थाना खीरी पर तहरीर अवैध मीट बेचने को लेकर के सदस्यों ने जताई थी नाराजगी अवैध मीट कारोबारी ने नगर पंचायत से निर्वाचित सदस्यों को दी थी जान से मारने की धमकी,नगर पंचायत खीरी के कई सदस्य हुए लामबंद थाना खीरी पर पहुंच कर दी तहरीर,थाना खीरी के कस्बा खीरी टाउन का मामला!
