March 15, 2025

बस्ती के बीचों बीच शराब का ठेका होने पर महिलाओं में आक्रोश, गुलाबी गैंग ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, शराब ठेका हटाने की मांग

 बस्ती के बीचों बीच शराब का ठेका होने पर महिलाओं में आक्रोश, गुलाबी गैंग ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, शराब ठेका हटाने की मांग

महोबा/उत्तर प्रदेश/संवाददाता इसराईल कुरैशी:– महोबा के एक गांव में बीचो-बीच शराब का ठेका संचालित होने से आक्रोशित गुलाबी गैंग की महिलाओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया और शराब के ठेके को हटाए जाने की मांग की है । गांव की बस्ती में मौजूद शराब का ठेका होने से आए दिन शराबी ना केवल उत्पात मचाते हैं बल्कि महिलाओं से छींटाकशी कर परेशान करते है । ऐसे में गुलाबी गैंग ने शराब का ठेका हटाए जाने की जिलाधिकारी से मांग की और चेतावनी दी कि यदि शराब का ठेका बीच बस्ती से नहीं हटाया गया तो गुलाबी गैंग की महिलाएं सड़कों पर उतरकर आंदोलन कर धरना देंगी और जरूरत पड़ी तो गांव में जाकर महिलाएं शराब का ठेका खुद हटा देंगी ।

दरअसल आपको बता दें कि विश्व प्रसिद्ध महिलाओं के संगठन गुलाबी गैंग द्वारा शराब के ठेके को हटाए जाने की मांग कलेक्ट्रेट में पहुंचकर जिलाधिकारी से की गई है। गुलाबी गैंग की बुंदेलखंड कमांडर फरीदा बेगम के नेतृत्व में इकठ्ठा हुई गुलाबी गैंग की महिलाओं ने कलेक्ट्रेट में पहुंचकर प्रदर्शन किया। जिला अधिकारी को इस बाबत एक ज्ञापन भी सौंपा गया है और बताया गया कि श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र के तिन्दौली गांव की बस्ती में ही शराब का ठेका मौजूद है। ऐसे में शराब पीकर शराबी और अराजकतत्व उत्पात मचाते हैं। यही नहीं आने जाने वाली महिलाओं के साथ छींटाकशी कर उन्हें परेशान करने की तमाम शिकायतें सामने आ रही हैं। जिसको लेकर गांव की महिलाओं ने गुलाबी गैंग से मदद की गुहार लगाई। जिस पर गुलाब गैंग द्वारा आज कलेक्ट्रेट में पहुंचकर इस बाबत ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपते हुए शराब का ठेका हटाए जाने की मांग की गई। गुलाबी गैंग की बुंदेलखंड कमांडर फरीदा बेगम ने कहा कि नियम विपरीत शराब का ठेका संचालित हो रहा है। बस्ती के बीच शराब का ठेका होने से महिलाओं और लड़कियों को खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। शराबी शराब पीने के बाद जमकर उत्पात मचाते हैं। जिससे आए दिन विवाद की स्थिति भी उत्पन्न होती है जिससे ग्रामीण खासे परेशान हैं। ऐसे में चेतावनी दी गई कि यदि जल्द से जल्द शराब का ठेका नहीं हटा तो फिर सड़क पर उतरकर गुलाबी गैंग आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएगी और खुद गांव में जाकर शराब का ठेका हटाने का काम करेगी।

फरीदा बेगम (बुंदेलखंड कमांडर ,गुलाबी गैंग)

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in