विश्व रक्तदान दिवस पर रक्तदाता पहुंचे ब्लड बैंक,

विश्व रक्तदान दिवस पर रक्तदाता पहुंचे ब्लड बैंक,
50 यूनिट तक ही है ब्लड बैंक की कैपीसिटी,
मायूस मायूस होकर वापस लौटे रक्तदाता,
अमर उजाला फाउंडेशन, ह्यूमन राइट्स आँफ डेमोक्रेटिक,कलावती नर्सिंग काँलेज के छात्र, छात्राओं ने किया ब्लड डोनेशन।
कासगंज/उत्तर प्रदेश/संवाददाता जुम्मन कुरैशी:– -कासगंज जनपद भर में आज विश्व रक्तदान दिवस मनाया गया।ब्लड बैंक में उम्मीद से ज्यादा रक्तदाता रक्तदान करने पहुंचे, लेकिन ब्लड बैंक में ब्लड रखने की कैपीसिटी कम होने की वजह से रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं में खासी मायूसी देखने को मिली। हालांकि संयुक्त रूप से अमर उजाला, ह्यूमन राइट्स आँफ डेमोक्रेटिक के पदाधिकारियों के अलावा छात्र, छात्राओं को काँलेज प्रबंधन तंत्र ने रक्तदान किया ।
आपको बता दें कि ह्यूमन राइट्स आँफ डेमोक्रेटिक के अध्यक्ष संभव जैन ने बताया कि विश्व रक्तदान दिवस पर रक्तदान पर रक्तदान करना महादान है। जिससे जरूरत मंदों को बचाया जा सकता, अधिकतर मौतें रक्त की कमी से होती हैं, हमारा संयुक्त संस्था के के तहत आज 50 यूनिट ब्लड को रक्तदान किया गया है। वहीं कलावती का नर्सिंग काँलेज एंड पैरामेडिकल काँलेज के भी भारी संख्या में रक्तदान करने के लिए काँलेज प्रबंधन तंत्र और छात्र छात्राएं पहुंचे। जहां उन्होंने ब्लड बैंक में पहुंच कर स्वेच्छा से रक्तदान को दान किया। हालांकि ब्लड में 50 यूनिट की ही कैपिसिटी होने के चलते कुछ छात्र, छात्राओं को बिना ब्लड डोनेट किये बैरंग लौटना पड़ा। जिससे वह मायूस दिखाई दिये। काँलेज के एचआर रोहिताश ने बताया कि रक्तदान महादान है। काँलेज की छात्र, छात्राओं ने रक्तदान किया है, ताकि किसी जरूरतमंद को जरूरत पर मिल सके। उन्होंने जनता से आग्रह करते हुए कहाकि इस पुनीत कार्य के लिए सभी लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले।