एटा के फैमिली कोर्ट के बाहर पत्नी ने पति पर बरसाई जमकर चप्पल

एटा /उत्तर प्रदेश/संवाददाता हर्ष द्विवेदी:–
एटा के फैमिली कोर्ट के बाहर पत्नी ने पति पर बरसाई जमकर चप्पल, गुस्साई पत्नी ने पति चप्पल से की जमकर धुनाई, आज फैमिली कोर्ट में पेशी पर आए पति गौरव कुमार ने पत्नी नीरज देवी के परिवार वालों को 3 लाख रुपए देने की बात कहकर केस में फैसला का पत्नी पर बना रहा था जबरन दबाव, गुस्साई पत्नी ने पति को चप्पल से की जमकर धुनाई, मौके पर मौजूद वादकारियों और वकीलों ने गुस्साई पत्नी से पति को बचाया,
पीड़ित पति मनोज कुमार ने पत्नी नीरज देवी के खिलाफ की पुलिस में शिकायत,
थाना कोतवाली नगर के जनपद न्यायालय परिसर का मामला।