बड़ी तेज़ी से क्यों बदल रहा देशभर का सियासी मिज़ाज :तौसीफ कुरेशी

डरी-डरी और सहमी-सहमी सी क्यों है मोदी की भाजपा
बड़ी तेज़ी से क्यों बदल रहा देशभर का सियासी मिज़ाज :तौसीफ कुरेशी
लखनऊ/उत्तर प्रदेश:–बड़ी तेज़ी से क्यों बदल रहा है देशभर का सियासी मिज़ाज और इस बदले सियासी मिज़ाज से डरी-डरी और सहमी-सहमी सी क्यों है मोदी की भाजपा, इसी को रेखांकित करते हैं।कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जिस तरह सियासी नाटक को वहाँ की जनता ने दरकिनार किया है उससे बहुत कुछ साफ़ हो गया है जैसे कपड़ों के रंग से पहचानना शमशान क़ब्रिस्तान बजरंग दल (बद) को बजरंग बली से जोड़ना इसी तरह के आधार हीन जुमलों का इस्तेमाल कर चुनाव को मुद्दों से हटाकर जीत लेना और फिर तर्कहीनता की सभी हदें पार करते हुए यह कहना कि जनता ने मोदी की भाजपा को कुछ भी करने के लिए अपना समर्थन दिया है महंगाई भ्रष्टाचार बेरोज़गारी बिगड़ती अर्थ व्यवस्था जैसे गंभीर बड़े मुद्दे हैं और मोदी की भाजपा इन गंभीर मुद्दों पर बातचीत नहीं करना चाहतीं हैं जब इन गंभीर मुद्दों की बात करो तो मोदी की भाजपा हिन्दू मुसलमान की बात करने लगते हैं, लेकिन कर्नाटक में मोदी की भाजपा के धार्मिक धुर्वीकरण के सभी नाटकों को दरकिनार कर मुद्दों पर ही चुनाव किया हैं यही कारण रहा कि मुद्दों से भागने वाली मोदी की भाजपा कर्नाटक में चुनाव बहुत बुरी तरह हार गईं हारी ही नहीं बल्कि तीस सीटों पर उसकी ज़मानतें भी ज़ब्त हुई जिसको गोदी मीडिया ने हाईलाइट नहीं किया हैं।ख़ैर देशभर के बदलें सियासी मिज़ाज को शायद मोदी की भाजपा समझ रहीं हैं यही वजह है कि वह लोकसभा के आमचुनावों को चार राज्यों के साथ कराने की सोच रही हैं यह बात सियासी गलियारों में बहुत तेज़ी से चर्चा में आ गई हैं।मोदी की भाजपा को हार का डर सता रहा है कि कहीं राज्यों के चुनावों में हार न हो जाए उससे बचने के उपायों पर विचार किया जा रहा है इसकी सबसे बड़ी वजह है कि मध्यप्रदेश , छत्तीसगढ़ , राजस्थान और तेलंगाना में चुनाव होने प्रस्तावित है इन राज्यों से जो शुरूआती सर्वे की रिपोर्ट आ रही हैं उसमें मोदी की भाजपा की सियासी सेहत ठीक नहीं दर्शायी जा रही हैं मोदी की भाजपा की रीड आरएसएस तक का भी यही मानना है इस बार मोदी मैजिक और हिन्दुत्व से काम चलने वाला नहीं हैं।तीन राज्य मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़ व राजस्थान में कांग्रेस की हालत बहुत मज़बूत बतायी जा रही हैं हालाँकि राजस्थान में कांग्रेस में सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच सियासी झगड़ा मोदी की भाजपा को लाभ दे सकता था लेकिन मोदी की भाजपा भी भयंकर गुटबाज़ी का शिकार है और चौथे राज्य तेलंगाना में मोदी की भाजपा मुक़ाबले में ही नहीं हैं वहाँ के चंद्रशेखर राव की पार्टी बीएसआर का मुक़ाबला कांग्रेस से हैं और वहाँ भी कांग्रेस बहुत मज़बूत बतायी जा रही हैं यही सब देख उससे भयभीत मोदी की भाजपा डरी-डरी और सहमी-सहमी सी नज़र आ रही हैं हालाँकि अपनी इस घबराहट को वह दर्शाना भी नहीं चाहती हैं अंदर ही अंदर वह इसकी तैयारी कर रही हैं।2019 के आमचुनाव में मोदी की भाजपा को मिले मतों और विपक्ष के मतों पर ग़ौर करने के बाद सियासी समीकरण बदलते दिखाई दे रहे हैं मोदी की भाजपा को 22 करोड़ 90 लाख वोट मिले थे और कांग्रेस को 11 करोड़ 94 लाख वोट मिले थे इन आँकड़ों से लगता है कि मोदी की भाजपा के सामने कांग्रेस कहीं भी नहीं टिकती हैं बहुत अंतर है दोनों के बीच लगभग आधे का फ़र्क़ है लेकिन इसमें राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा के बाद कांग्रेस के वोटबैंक में बहुत तेज़ी से बढ़ोतरी होती दिख रही है फिर भी वह इतनी तो नहीं कही जा सकती हैं कि वह मोदी की भाजपा को मिले मतों के बराबर या उससे अधिक आकर खड़ी हो गई हैं अभी ऐसा तो नहीं लगता है चुनाव आते-आते ये हो जाए इससे इंकार भी नहीं किया जा सकता है।जब हम इसकी और गहराई से समीक्षा करते हैं तो चौंकाने वाले सवाल खड़े दिखते हैं जैसे इसी महीने 23-6-23 को जो विपक्षी दल बिहार की राजधानी पटना में विपक्ष की एकजुटता के नाम पर पहुँचने की अपनी सहमति दे चुकें हैं उनमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यू,अखिलेश यादव की सपा , तेजस्वी यादव के राष्ट्रीय जनता दल ,जयंत चौधरी के राष्ट्रीय लोकदल , शरद पवार की एनसीपी, ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस , हेमंत सोरेन की झारखंड मुक्ति मोर्चा, उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना, एम के स्टैलिन डीएमके तमिलनाडु की पार्टी, डी राजा सीपीएम, व सीपीआई से सीताराम येचुरी सहित दलों के नेताओं के आने की तैयारियाँ ज़ोरों से चल रही हैं अब ये सवाल खड़ा हो गया है कि 2019 में इन दलों को कितने वोट मिले थे इन सभी दलों को भी 11 करोड़ वोट मिले थे अब अगर इन्हें कांग्रेस को मिले मतों में जोड़ दिया जाए तो वह संख्या मोदी की भाजपा को मिले मतों से अधिक जा कर खड़े हो जाती हैं।जो दल विपक्ष की पटना बैठक में शामिल नहीं हो रहे हैं उनमें यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की बहुजन समाज पार्टी , आंध्र प्रदेश की तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) ,वाई एस जगन मोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआर कांग्रेस , नवीन पटनायक की बीजू जनता दल सहित दलों को मिले मतों की संख्या 6 करोड़ 30 लाख थी।महाराष्ट्र की वंचित बहुजन अगाड़ी पार्टी , तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की पार्टी बीआरएस तेलंगाना दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पाटी (आप) कर्नाटक के एच डी स्वामी की पार्टी जनता दल (एस) इनको मिले मतों की संख्या एक करोड़ 71 लाख रही थी।तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की पार्टी एआईएडीएमके , रामविलास पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी आसाम की पार्टी असम गण परिषद और यूपी की पार्टी अपना दल को मिले मतों की संख्या लगभग एक करोड़ पचास लाख रही थी।इन आँकड़ों से साफ़ झलक रहा है कि मोदी की भाजपा के लिए विपक्ष की एकता ख़तरे की घंटी मानी जा रही हैं सियासी जानकारों का कहना है कि वोटों की इस गोल बंदी में मोदी की भाजपा असहज स्थिति में दिखाई दे रही हैं और अगर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा (टू ) शुरू हुई तो हालात और बदलेंगे राहुल गांधी की यात्रा से मोदी की भाजपा डर रही हैं पहले इस यात्रा का बहुत मज़ाक़ बनाया गया पप्पू कहते थे और पता नहीं क्या-क्या कहते थे लेकिन अब इस यात्रा का नाम लेने भर से बुख़ार हो जाता हैं हिन्दू मुसलमान की सियासी खेती से पनपी मोदी की भाजपा को राहुल गांधी की इस यात्रा ने भस्म सा कर दिया है इस लिए अब वह नहीं चाहती कि राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा टू शुरू हो पाए उससे पहले ही राज्यों के साथ आम चुनावों का ऐलान कर दिया जाए और दो राज्य महाराष्ट्र और हरियाणा को भी शामिल कर लिया जाए इन दोनों राज्यों में भी मोदी की भाजपा के हालात संतोषजनक नहीं हैं धार्मिक धुर्वीकरण की सियासत के मानने वालों का कहना है कि इससे कांग्रेस सहित सभी विपक्षियों को चुनावी तैयारियाँ करने का मौक़ा नहीं मिलेगा।मोदी की भाजपा को मिले मतों में बीस प्रतिशत वोट साम्प्रदायिकता को पसंद करने वाला वोट हैं जो हमेशा किन्ही हालात में उसके साथ रहने को तैयार हैं लेकिन सत्रह अठारह प्रतिशत वोट गुजरात मॉडल जो था ही नहीं गोदी मीडिया द्वारा बनाया गया था और भ्रष्टाचार के विरोध वाला एवं जुमलों से प्रभावित होकर गया था उस वोट में मोदी की भाजपा की द्वारा फैलाई जा रही नफ़रत और झूठे प्रचार से ऊब चुका है उसमें उदासीनता का माहौल बन रहा तभी तो कर्नाटक में बजरंगबली जैसे किसी भी सियासी नाटक ने काम नहीं किया हैं मोदी की भाजपा को सबसे ज़्यादा नुक़सान उन प्रदेशों में होने का डर है जहां उसने सर्वाधिक प्रदर्शन किया था अब वहाँ नुक़सान होता दिख रहा है और उस नुक़सान की पूर्ति किसी और प्रदेश में होती नज़र नहीं आ रही हैं यही उसकी परेशानी का सबब बन रही हैं।