103वां उर्स हजरत करामत अली शाह सिंगल वाले बाबा का उर्स शरीफ थाना प्रेमनगर के 9 नंबर में मनाया गया

झाँसी/उत्तर प्रदेश/संवाददाता सुल्तान आब्दी:– 103वां उर्स हजरत करामत अली शाह सिंगल वाले बाबा का उर्स शरीफ थाना प्रेमनगर के 9 नंबर में मनाया गया। उर्स कमेटी के अध्यक्ष इम्तियाज हुसैन व प्रदीप जैन आदित्य पूर्व केंद्रीय मंत्री के मुख्य आतिथ्य में चादर चढ़ाई व भव्य कव्वाली का उद्घाटन किया। उर्स में अलीगढ़ से आए गुलाम हबीब पेंटर व दिल्ली के शमीम साबरी ने बेहतरीन कव्वाली का मुशायरा पेश किया। हजारों की तादाद में लोगों ने कव्वाली का लुत्फ उठाया अन्य लोगों में मौजूद अफजाल हुसैन, गौरव जैन, शीराज हुसैन, आजाद भाई, बेबो भाई, अन्ना भाई, फराज हुसैन, मुमताज भाई, इब्राहिम गनी, मनसूर, शरीफ आदि मौजूद रहे..
कव्वाली का यह प्रोग्राम आज भी रहेगा जहां जुनैद सुल्तानी वह बाबू गुलाम साबरी कव्वाली पढ़ेंगे.