एटा के अलीगंज रोड़ पर धूमरी चौराहे के पास पल्सर बाइक सवार स्टंट करते हुए कैमरे में हुआ कैद

एटा /उत्तर प्रदेश/संवाददाता हर्ष द्विवेदी:–
एटा के अलीगंज रोड़ पर धूमरी चौराहे के पास पल्सर बाइक सवार स्टंट करते हुए कैमरे में हुआ कैद, ये युवक अपनी जान को खतरे में डालकर कर रहा था सड़क पर स्टंटबाजी, थाना पुलिस बे खबर,
पुलिस स्टंट बाजों पर नकेल कसने में दिख रही है ना कामयाब,
इस स्टंटवाज पल्सर बाइक सवार की बाइक का नंबर UP84 AL-3843 बताया जा रहा है,
आए दिन सड़कों पर बिगड़ैल रहीशजदे स्टंट करते देखे जाते है, कार्यवाही ना होने से निडर होकर ये करते है बाइक और कारों से स्टंट बाजी,
थाना जैथरा क्षेत्र के धुमरी चौराहे के पास का मामला।