पूर्व चेयरमैन अहमद नफीस उर्फ कालिया सहित 08 अभियुक्त गण को गुंडा एक्ट में किया जिला बदर

कासगंज/उत्तर प्रदेश/संवाददाता जुम्मन कुरैशी:–-कासगंज पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित निर्देशन में जनपद में माफियाओं व गुंडों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना पटियाली पुलिस द्वारा उक्त अभियुक्त गण के विरुद्ध कासगंज जिलाधिकारी हर्षिता माथुर को रिपोर्ट प्रेषित की गई थी। जिसमें जिलाधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा भरगैन के पूर्व चेयरमैन अहमद नफीस उर्फ कालिया सहित 08 अभियुक्त गण को गुंडा एक्ट के तहत 06 माह की अवधि के लिए जिला बदर घोषित किया गया है।
आपको बतादे कि कासगंज जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के आदेश के अनुपालन में थाना पटियाली पुलिस द्वारा अभियुक्त गण के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए प्रचार प्रसार के लिए डुगडुगी बजाकर अनाउंसमेंट किया गया और अभियुक्त गण के घर पर नोटिस चस्पा किया गया व हिदायत दी गई की जिलाबदर अवधि के दौरान यदि अभियुक्त जिले में प्रवेश करते हैं तो इनके विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। जिला बदर किए गए अभियुक्त गण में अहमद नफीस उर्फ कालिया पुत्र मटरू खान, आरिफ हुसैन, अहमद हुसैन पुत्रगण नफीस कालिया, नाजिम पुत्र तकव्वर, मैहनुल पुत्र शर्मतुल्ला, इकरार पुत्र भूरे खां, जाहिद खान पुत्र भूरे खां, आरिफ पुत्र हनीफ, निवासी कस्बा भरगैन थाना पटियाली जनपद कासगंज।