March 15, 2025

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के 03 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद में सभी स्थानीय निकाय क्षेत्रों में स्वनिधि महोत्सव का धूमधाम के साथ आयोजन किया गया

 प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के 03 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद में सभी स्थानीय निकाय क्षेत्रों में स्वनिधि महोत्सव का धूमधाम के साथ आयोजन किया गया


रामपुर/उत्तर प्रदेश/संवाददाता आफाक अहमद खान:–प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के 03 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद में सभी स्थानीय निकाय क्षेत्रों में स्वनिधि महोत्सव का धूमधाम के साथ आयोजन किया गया। जनपद स्तर पर नगर पालिका परिषद रामपुर में सांसद घनश्याम सिंह लोधी, दर्जा राज्यमंत्री सूर्य प्रकाश पाल और शहर विधायक आकाश सक्सेना की मौजूदगी में भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ।


कार्यक्रम में विभिन्न बैंकों द्वारा स्टाल लगाकर स्ट्रीट वेंडरों को योजना के बारे में जानकारी दी गई और ऋण स्वीकृत करने संबंधी कार्रवाई भी की गई।


सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने अपने संबोधन में कहा कि स्ट्रीट वेंडरों के लिए सरकार ने यह महत्वकांक्षी योजना संचालित की है जिसका उद्देश्य स्ट्रीट वेंडरों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है ताकि वह अपने रोजगार को आगे बढ़ा सके तथा बेहतर आय के साधनों का सृजन करने के साथ-साथ अपने परिवार की आजीविका का बेहतर संचालन भी कर सकें। सरकार की मंशा है कि समाज में कमजोर वर्ग के प्रत्येक व्यक्ति को सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए पात्रता के आधार पर योजनाओं का लाभ मिले।


उन्होंने कहा कि लोगों में योजनाओं के प्रति जागरूक बढ़े और पात्रता के आधार पर उन्हें लाभ अवश्य प्राप्त हो। सरकार बिना भेदभाव के प्रत्येक योजना को गंभीरता पूर्वक जमीनी स्तर पर प्रभावी बनाने के लिए हर जरूरी कदम उठा रही है। विभागीय अधिकारी भी विकासखंड स्तर पर कैंप और गोष्ठियों का आयोजन करके व्यापक स्तर पर योजनाओं के प्रचार-प्रसार और पात्रता के आधार पर अधिकतम लोगों को आच्छादित करने के लिए जरूरी कदम उठाए।


दर्जा राज्यमंत्री सूर्य प्रकाश पाल ने कहा कि जो स्ट्रीट वेंडर अपने रोजगार को बढ़ाना चाहते हैं उनके लिए यह योजना बेहद कारगर है। स्ट्रीट वेंडर किसी बाहरी व्यक्ति से कर्ज लेने के बजाय बैंकों से आसान किस्तों में ऋण प्राप्त करें और समय से वापस करने पर योजना के अंतर्गत छूट और लाभ से भी लाभान्वित हो। उन्होंने कहा कि बैंक के अधिकारी और कर्मचारी योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को सहयोग प्रदान करें और नियमानुसार लाभ प्रदान करने के प्रति गंभीर बने।


शहर विधायक आकाश सक्सेना ने कहा कि योजना के महत्व को ध्यान में रखते हुए रामपुर शहर में किला परिसर में पीएम स्वनिधि गलियारा बनाया गया है इसी प्रकार रामपुर शहर में ज्वाला नगर में 200 स्ट्रीट वेंडरों के लिए प्रदेश का सबसे बड़ा पीएम स्वनिधि गलियारा बनाने पर कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि योजना में स्वीकृति को लेकर बैंक के अधिकारी गंभीर बने क्योंकि जब कोई स्ट्रीट वेंडर बैंक में पहुंचता है तो वह अपना ठेला छोड़कर और काम रोककर वहां जाता है।


उन्होंने स्ट्रीट वेंडरों से कहा कि यदि बैंक जाने पर उनके साथ अच्छा व्यवहार न हो और योजना का लाभ देने में बैंक अधिकारी दिक्कत करें तो वे सीधे विधायक कार्यालय आ सकते हैं।


परियोजना निदेशक/सिटी मजिस्ट्रेट सत्यम मिश्रा ने कहा कि इस योजना का लक्ष्य छोटे स्तर के कामगारों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लोन देना है ताकि उनके जीवन की गुणवत्ता में सुधार हो सके। सरकार द्वारा संचालित इस योजना के माध्यम से छोटे स्तर के स्ट्रीट वेंडरों को आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान करना मुख्य उद्देश्य है।


परियोजना अधिकारी डूडा राजेश कुमार ने बताया कि जनपद में इस योजना के अंतर्गत 11872 शहरी पथ विक्रेताओं को प्रथम किस्त के रूप में अब तक 10000 रुपए का ऋण उपलब्ध कराया गया है। 2110 लाभार्थियों की दूसरी किस्त के रूप में 20000 रुपए और 98 लाभार्थियों को तीसरी किस्त के रूप में 50,000 रुपए प्रति लाभार्थी की दर से उपलब्ध कराया जा चुका है।


योजना को और अधिक प्रभावी तरीके से लागू कराने के लिए भी प्रशासनिक स्तर से हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।
डिजिटल लेनदेन को प्रोत्साहित करना भी इस योजना का मुख्य उद्देश्य है इसमें पथ विक्रेताओं द्वारा माह में 200 बार डिजिटल लेनदेन करने पर 100 रुपए का कैशबैक भी प्रदान किया जाता है।


योजना के अंतर्गत स्ट्रीट वेंडर के साथ-साथ उसके परिवार को भी सशक्त और सुरक्षित बनाने के लिए सरकार द्वारा स्वनिधि से समृद्धि कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, श्रम विभाग, आपूर्ति विभाग एवं बैंकों की मुख्य रूप से भूमिका है।


स्वनिधि से समृद्धि कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड योजना, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाएं, प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा योजना और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना को सम्मिलित किया गया है।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ साथ भारी संख्या में स्ट्रीट वेंडर मौजूद रहे।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in