March 15, 2025

महिला का उत्पीड़न, शोषण किसी भी दशा में बदार्श्त नहीं होगा:– सुमन चतुवेर्दी

 महिला का उत्पीड़न, शोषण किसी भी दशा में बदार्श्त नहीं होगा:– सुमन चतुवेर्दी

महिला सशक्तीकरण को लेकर सुमन चतुर्वेदी की अध्यक्षता में हुई बैठक


मैनपुरी:- सदस्य उ.प्र. राज्य महिला आयोग सुमन चतुवेर्दी ने ट्रांजिस्ट हाॅस्टल में महिला जन-सुनवाई के दौरान कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तीकरण के लिए कृत संकल्पिक है।

किसी भी महिला का उत्पीड़न, शोषण किसी भी दशा में बदार्श्त नहीं होगा। पीड़ित महिलाओ की सुनवाई न करने वालों के विरूद्ध दण्डात्मक कायर्वाही होगी। उन्होंने कहा कि महिला उत्पीड़न से संबंधित जो भी प्रकरण न्यायालय में चल रहे है ऐसे वादों का राज्य महिला आयोग संज्ञान नहीं लेता। उन्होने कहा कि पीड़ित महिलायें कोर्ट में जाने से पूर्व अपनी शिकायत राज्य महिला आयेाग के समक्ष प्रस्तुत करें ताकि उनकी समस्याओं को सक्षम अधिकारीगणों के माध्यम से समयबद्ध ढंग से निस्तारण कराया जा सके।

सदस्य महिला आयोग ने कायर्क्रम में उपस्थित महिलाओं से कहा कि महिलाओं के सवार्गींण विकास, आत्मनिभर्र बनाने के लिए संचालित तमाम योजनाओं में महिलाओं को केन्द्रबिन्दु रखा गया है। प्रदेश सरकार द्वारा महत्वाकांक्षी एवं नारी सशक्तीकरण हेतु संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, उ.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, राष्ट्रीय पोषण मिशन कायर्क्रम, महिला हेल्पडेस्क, शक्ति मोबाइल, महिला साइबर सेल आदि तमाम योजनाएं लागू की हैं। समाज में किसी के द्वारा महिला, बालिका का उत्पीड़न न किया जाये।

इसके मुकम्मल इतंजाम किये गये हैं, यदि किसी के द्वारा महिला, बालिका को परेशान किया जाये। तो पीड़ित महिला अपनी बात आसानी से थाने पर जाकर कह सके। इसके लिए प्रत्येक थाने में महिला हेल्पडेस्क की स्थापना कराकर वहां महिला पुलिस अधिकारियों, कमर्चारियों की ही तैनाती की गयी है ताकि पीड़ित महिला निःसंकोच अपनी बात कह सके। उन्होंने कहा कि पहले शाम 07 बजे के बाद माहिलायें बालिकायें अपने घर से बाहर असुरक्षित महसूस करती थी लेकिन अब किसी भी समय कहीं भी निडर होकर आ-जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में जिन्होने अपने माॅॅ-बाप को खोया है, उन बच्चों को 04-04 हजार रू. देने का कार्य भी सरकार ने किया है।


आज जन-सुनवाई के दौरान जब कटरा गुलाब बाग नि. मंजू ने अपने पति की मृत्युपरांत लक्ष्मी सोनी नाम की नौकरानी द्वारा फर्जी तरीके से पत्नी बनकर दोनो नबालिग बच्चों को बहला-फुसला कर अपने पक्ष में करने व मकान पर कब्जा करने की शिकायत की जिसपर क्षेत्राधिकारी कुरावली को तत्काल प्रकरण पर कायर्वाही कर रिपोर्ट उपलब्ध कराये जाने के निदेर्श दिये।

ग्राम कुचेला नि. अनीता ने गांव के व्यक्तियों द्वारा अभद्रता व मारपीट करने, आवास विकास नि. निधि पाण्डेय ने पति द्वारा प्रताडित किये जाने, नानमई करहल नि. मिथलेश ने स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत शौचालय की धनराशि उपलब्ध कराये जाने, हिन्दपुरम काॅलौनी नि. शकुन्तला देवी ने मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाये जाने, ग्राम जैली नि. मीरा देवी ने विधवा पेंशन एवं मुख्यमंत्री बाल विकास योजना से लाभान्वित कराये जाने की मांग अपने
शिकायती प्राथर्ना पत्रों के माध्यम से की।

जिसे त्वरित कायर्वाही करते हुये सम्बन्धित पुलिस अधिकारी एवं अन्य को पीड़िताओं को सहायता उपलब्ध कराने एवं प्रकरण में आवश्यक कायर्वाही करने के निदेर्श दिए साथ ही उनके द्वारा महिलाओं के साथ होने वाले अपराधियों को समाप्त करने एवं उन्हें तत्काल कायर्वाही करने की मंशा जाहिर करते हुये कहा कि समाज में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए भयमुक्त वातावरण सृजित करें।

इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सदर विजय पाल सिंह, डिप्टी सीएमओ आर.पी. सिंह जिला प्रोबेशन अधिकारी अजय पाल सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा. इन्द्रा सिंह, जिला कायर्क्रम अधिकारी ज्योति शाक्य, खंड शिक्षाधिकारी नीरजा चतुवेर्दी, बाल संरक्षण अधिकारी अल्का मिश्रा, जिला विधिक प्राधिकारण से पीएलबी सुमन गुप्ता, सुशील कुमार, सुरेन्द्र, पूवर् प्रदेश उपाध्यक्ष मंजूषा चैहान, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सीमा चैहान ऊषा त्रिपाठी, साधना तिवारी, अमृता चैहान आदि उपस्थित रहे।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in