जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ की पहल पर तहसील मिलक के ग्राम भैसोड़ी में रहने वाली भोली को अपना मकान मिल रहा है

रामपुर/उत्तर प्रदेश/संवाददाता आफाक अहमद खान:–जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ की पहल पर तहसील मिलक के ग्राम भैसोड़ी में रहने वाली भोली को अपना मकान मिल रहा है। 3 दिन पहले भोली अपने पति के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी से मिली थी। जिलाधिकारी से मिलकर उन्होंने आवास न मिलने के कारण हो रही समस्याओं के बारे में जिलाधिकारी को अवगत कराया था। उन्होंने बताया था कि उनका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में था परंतु किसी कारण से उनकी धनराशि नहीं आई है।
जिलाधिकारी ने मामले का त्वरित संज्ञान लेते हुए जांच कराई। जांच में यह तथ्य सामने आए कि ग्राम पंचायत की लापरवाही की वजह से भोली को आवास योजना का लाभ नहीं मिल सका है। जिलाधिकारी ने प्रधान और सचिव को बुलाकर उनकी क्लास लगाई तो दोनों ने यह स्वीकार किया कि वे निजी आर्थिक संसाधनों से भोली का घर बनवाने की जिम्मेदारी लेंगे और 3 दिन बाद ही उन्होंने भूमि पूजन का कार्यक्रम रखा।
भोली के लिए प्रधान और सचिव द्वारा बनवाए जा रहे मकान की नींव रखने जिलाधिकारी स्वयं पहुंचे। वे भूमि पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और पूरे वैदिक विधि विधान से भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न करवाया।
उन्होंने कहा कि सरकार की यह मंशा है कि जो लोग जरूरतमंद हैं और आर्थिक रुप से कमजोर हैं उन्हें विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत अनिवार्य रूप से लाभ प्राप्त हो ताकि उनके जीवन स्तर में सुधार हो सके। योजनाओं को प्रभावी बनाने के दौरान स्थानीय स्तर पर कर्मचारियों की लापरवाही से यदि लाभार्थी को कोई समस्या होती है तो उनकी लापरवाही का खामियाजा लाभार्थी को नहीं बल्कि उस कर्मचारी को भुगतना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जिले में अब तक 4 जरूरतमंद लोगों के मकान बनवाए जा चुके हैं जिसमें समाजसेवियों ने भी आगे आकर अपना सहयोग दिया है। यह एक अच्छी पहल है और इससे जुड़कर संभ्रांत जन जरूरतमंद लोगों की मदद कर सकते हैं। इस अवसर पर एसडीएम मिलक अमन देओल भी मौजूद रहे।