March 15, 2025

मुस्लिम ऑटो चालक ने दिया ईमानदारी का परिचय

 मुस्लिम ऑटो चालक ने दिया ईमानदारी का परिचय

झांसी/उत्तर प्रदेश/संवाददाता सुल्तान आब्दी:–मुस्लिम ऑटो चालक ने दिया ईमानदारी का परिचय आपको बता दें पूरा मामला थाना नवाबाद क्षेत्र के इलाइट चौराहे का है जहां विगत रात्रि श्रद्धा गुप्ता इलाइट चौराहे पर बने शताब्दी ट्रैवल्स पहुंची तो वह अपना एक बैग आपे में ही भूल गई जिसके बाद आपे वहां से चला गया वहीं बैग ना होने से परेशान श्रद्धा ने इसकी जानकारी थाना नवाबाद पुलिस व ट्रैफिक पुलिस को दी।

वहीं कुछ दूर जाने के बाद जब आपे चालक ने देखा कि एक बैग गाड़ी में रखा हुआ है तो आपे चालक ईशाक खान द्वारा बैग को थाना नवाबाद ले जाया गया जहां श्रद्धा पहले से बैठी हुई थी वहीं उन्होंने जब आपे चालक को बैक के साथ देखा तो उनका खुशी का ठिकाना नहीं रहा वही श्रद्धा द्वारा आपे चालक इसाक खान का शुक्रिया अदा किया गया वही श्रद्धा ने जानकारी देते हुए बताया कि जो बैग आपे में छूट गया था उसके अंदर उनकी ज्वेलरी रखी हुई थी वहीं उन्होंने आपे
चालक की प्रशंसा करते हुए बोला कि आपे चालक द्वारा बैक को खोला नहीं गया आपे चालक ईशाक खान की इमानदारी की सभी ने प्रशंसा की।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in