March 15, 2025

भारतीय जनता पार्टी का मासिक बुथ स्तरीय कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात आज जिले के लिए बेहद खास रहा

 भारतीय जनता पार्टी का मासिक बुथ स्तरीय कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात आज जिले के लिए बेहद खास रहा

गाजीपुर/उत्तर प्रदेश/संवाददाता एकरार खान:–भारतीय जनता पार्टी का मासिक बुथ स्तरीय कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात आज जिले के लिए बेहद खास रहा। जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने 101वें संस्करण को एशिया की सबसे बड़ी आबादी के ग्राम रेवतीपुर के पंचायत भवन पर भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष संजय गोंड सहित अनुसूचित जनजाति वर्ग तथा आम लोगों से सीधे जुड़ कर अपनी बात साझा किया। विभिन्न राज्यों से मन कि बात सुन रहें लोगों के क्रम में उत्तर प्रदेश का जनपद गाजीपुर का रेवतीपुर भी सीधे प्रसारण से जुड़ा रहा जो विभिन्न नेटवर्क माध्यमों से पुरे देश दुनिया के लोगों ने सुना तथा देखा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह अबतक का 101वां संस्करण था। जो युवाओं के लिए बेहद प्रेरणा प्रदान करने वाला तथा देश के भावनाओं पर खरा संस्करण है। युवाओं के सोच पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह कथन “भारत की शक्ति इसकी विविधता में है।” राष्ट्र भावना को मजबूती देने वाला है।
इस अवसर पर भाजपा अनुसूचित जाति जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के सबसे पिछे कि कतार के व्यक्ति का उदय हुआ है ‌। अनुसूचित जनजाति की बहुलता वाले गाजीपुर के इस रेवतीपुर स्थान का मन की बात कार्यक्रम को देख रहे लोगों को राष्ट्रीय पटल पर दिखाना महत्वपूर्ण ही नहीं बल्कि इस समाज के लोगों की जागरूकता का सोपान है।
जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि जनपद गाजीपुर 2014 के बाद राष्ट्रीय पटल पर श्रेष्ठता के सम्मान का धनी रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा राष्ट्रीय एवं प्रान्तीय नेतृत्व की जनपद को प्राथमिकता देना, कार्यक्रमों से सीधे जोड़ना यह जिले के विकास और जन जीवन को मजबूत करने का प्रयास है। भानुप्रताप सिंह ने कहा कि जिले के सभी बुथों पर आज प्रधानमंत्री के मन कि बात सुनी गयी।
इस अवसर पर रेवतीपुर के कार्यक्रम स्थल पर भारी संख्या में उपस्थित महिलाओं, छात्रों, युवाओं में इस प्रसारण को लेकर भारी उत्साह रहा तथा लोगों ने कहा कि प्रधानमंत्री कि यह प्रेरणा समाज के प्रत्येक को उर्जा और गति देने वाला है।
इस अवसर पर जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय, वरिष्ठ नेता बालकृष्ण त्रिवेदी, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष विनोद खरवार, ब्लाक प्रमुख अजिताभ राय, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा,पुर्व प्रमुख मुकेश राय, मंडल अध्यक्ष लल्लन सिंह,पियुष राय,सुभाष खरवार,अनुप खरवार, सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in