नगर पंचायत दिलदारनगर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अविनाश जायसवाल के साथ जीते 11 वार्डो के सभासदों को एसडीएम राजेश प्रसाद ने पद एंव गोपनीयता की शपथ दिलाई

गाजीपुर/उत्तर प्रदेश/संवाददाता एकरार खान:–नगर पंचायत दिलदारनगर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अविनाश जायसवाल के साथ जीते 11 वार्डो के सभासदों को एसडीएम राजेश प्रसाद ने पद एंव गोपनीयता की शपथ दिलाई।अध्यक्ष के साथ शपथ लेने वालों में हदीसुन बेगम,मीना,सुरेंद्र,सपना देवी,तबरेज,दीपक गुप्ता,नाजरीन,इमरान,प्रदीप कुमार वर्मा,राजेश कुमार जायसवाल आदि वार्डो के जीते हुए सभासदो ने पद एंव गोपनीयता की शपथ ली।इस मौके पर जमानिया की पूर्व विधायक सुनीता सिंह,अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार पांडेय,भाजपा नेता ओमप्रकाश राय,संजीत कुशवाहा,रामेश्वरम,सत्येंद्र,अमजद खान,राहुल जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।