March 15, 2025

एटा जनपद में चोरों का आतंक…बीती रात गाजीपुर पहोर में अज्ञात चोरों ने महिला को बंधक बनाकर करीब 5 लाख के सोने के आभूषण और नगदी पर किया हाथ साफ

 एटा जनपद में चोरों का आतंक…बीती रात गाजीपुर पहोर में अज्ञात चोरों ने महिला को बंधक बनाकर करीब 5 लाख के सोने के आभूषण और नगदी पर किया हाथ साफ

एटा/उत्तर प्रदेश/संवाददाता हर्ष द्विवेदी:–

एटा जनपद में चोरों का आतंक…बीती रात गाजीपुर पहोर में अज्ञात चोरों ने महिला को बंधक बनाकर करीब 5 लाख के सोने के आभूषण और नगदी पर किया हाथ साफ,

एक हफ्ते के भीतर आधा दर्जन से ज्यादा घरों में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटनाओं को दे चुके है अंजाम,

देहात कोतवाली क्षेत्र के गाँव ग़ाज़ीपुर पहोर में शातिर चोरों ने महिला को बंधक बनाकर लाखों की चोरी की घटना को दिया अंजाम,

दो दिन पूर्व में भी निकट के ही एक गाँव में तीन घरों में अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए की चोरी की घटनायें कर पुलिस को दे चुके है चुनौती,

एटा पुलिस के लिए लगातार चुनौती बन रहे है ये अज्ञात चोर,

सूचना के बाद आलाधिकारी पहुंचे मौक़े पर,

थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गाजीपुर पहोर गांव का मामला।

नरेश चंद पचौरी, पीड़ित ग्रह स्वामी

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in