March 15, 2025

ललितपुर जहां एक और लोग भीषण गर्मी की चपेट में है तो वहीं लाइट की भी एक बड़ी समस्या लोगों के बीच बनी हुई

 ललितपुर जहां एक और लोग भीषण गर्मी की चपेट में है तो वहीं लाइट की भी एक बड़ी समस्या लोगों के बीच बनी हुई

ललितपुर/उत्तर प्रदेश/संवाददाता इमरान मंसूरी:–

ललितपुर जहां एक और लोग भीषण गर्मी की चपेट में है तो वहीं लाइट की भी एक बड़ी समस्या लोगों के बीच बनी हुई है भीषण गर्मी में लाइट का जाना बड़ा दुखदाई है वहीं दूसरी ओर शॉर्ट सर्किट भी एक बड़ी समस्या है सदन शाह चौराहे पर स्थित एक सैलून की दुकान में उसके ऊपर से निकली बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट हो गया जिससे तार सैलून की दुकान पर गिर गए और उस पर पड़ा इटीनसेट के बीच में से दो टुकड़े हुए गनीमत रही कि आज मंगल का दिन था इस दिन यह सैलून की दुकानें बंद रहती हैं नहीं तो कोई भी जन हानि हो सकती थी क्योंकि जब आसपास के दुकानदारों ने सैलून संचालक को फोन किया और वह आया तो पूरी दुकान में करंट दौड़ रहा था और दुकान में से धुआ भी निकल रहा था आनन-फानन में दुकान संचालक ने फायर ब्रिगेड को फोन लगाया और लाइट बंद कराई फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग को बढ़ने से रोक लिया सैलून संचालक का कोई नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन अगर दुकान खुली होती और अंदर लोग मौजूद होते तो कोई बड़ी जनहानि हो सकती थी।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in