राधा मैं तुमसे प्यार करता हूं एक सुसाइड नोट में पति गोविंद रैकवार ने लिख कर किया आत्महत्या करने का प्रयास धारदार हथियार से कांटे अपने हाथ फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने का किया प्रयास

ललितपुर/उत्तर प्रदेश/संवाददाता इमरान मंसूरी:–
राधा मैं तुमसे प्यार करता हूं एक सुसाइड नोट में पति गोविंद रैकवार ने लिख कर किया आत्महत्या करने का प्रयास धारदार हथियार से कांटे अपने हाथ फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने का किया प्रयास सुसाइड नोट में नगर पालिका के निजूल लिपिक सुधीर रावत का लिखा है नाम ,गोविंद रैकवार ने सुसाइड नोट में लिखा कि मेरी पत्नी को अपने जाल में फंसा कर भगा ले जाने का कर रहा है प्रयास ,पूरा मामला ललितपुर सदर कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला खिरकापुरा का बताया जा रहा है जहां पर गोविंद रैकवार उसकी पत्नी राधा एवं 14 साल की एक बेटी खुशहाल जिंदगी व्यतीत कर रहे थे गोविंद रैकवार चाउमीन का ठेला लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था कि तभी इस परिवार में एंट्री होती है नगरपालिका के विजुल लिपिक सुधीर रावत की फिर इस घर में बिगाड़ शुरू हो जाता है और नौबत यहां तक आ जाती है कि राधा का पति गोविंद रैकवार अपनी जीवन लीला समाप्त करने पर उतारू हो जाता है आज उसने अपने हाथों को कई जगह धारदार हथियार से काट लिया उसके बाद फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने चला था गनीमत रही कि फांसी का फंदा जिस रस्सी से लगा रहा था वह टूट गई और वह नीचे गिर गया उसके गिरने की आवाज घर में मौजूद उसकी मां ने सुन ली गोविंद रैकवार अपना कमरा अंदर से बंद किये हूए था मां ने मोहल्ले वालों को बुलाया मुहल्ले के कुछ लोग वहां आ गये उसके बाद कमरे का दरवाजा तोड़ा गया और गोविंद रैकवार को बाहर निकाल कर उसे जिला चिकित्सालय लाया गया जहां पर उसका इलाज चल रहा है वही सुसाइड नोट सहित तहरीर पुलिस को दे दी गई है हम आपको बताते चलें कि यह वही सुधीर रावत हैं जिनका एक वीडियो भी रिश्वत लेते हुए वायरल हुआ था जिसके बाद आला अधिकारी यों ने इनके ऊपर मेहरबानी दिखाते हुए कोई कार्यवाही नहीं की थी
अब देखने वाली बात यह होगी कि सुधीर रावत पर यह एक और आरोप सामने आया है इस पर संबंधित अधिकारी या पुलिस क्या कार्रवाई अमल में लाती है यह देखने वाली बात होगी।