एटा में पुलिसकर्मियों की गुंडागर्दी, मारपीट और बर्बरता का वीडियो आया सामने

एटा/उत्तर प्रदेश/संवाददाता हर्ष द्विवेदी:–
एटा में पुलिसकर्मियों की गुंडागर्दी, मारपीट और बर्बरता का वीडियो आया सामने,
मलावन थाने में तैनात बे लगाम पुलिसकर्मियों की गुंडागर्दी और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है जमकर वायरल,
थाना मलावन पुलिस ने रोडवेज बस चालक और परिचालक को जमकर पीटा,
बस में सवारियों को बैठाने को लेकर हुई मारपीट,
थाना मलावन क्षेत्र का मामला।