March 15, 2025

एटा में पुलिस की दिखी रहमदिल तस्वीर…पटियाली गेट चौकी इंचार्ज रितेश ठाकुर नें बिछड़ी हुई 2 वर्षीय मासूम बच्ची के परिजनों को 2 घंटे में तलाश कर उन्हें सौंपा

 एटा में पुलिस की दिखी रहमदिल तस्वीर…पटियाली गेट चौकी इंचार्ज रितेश ठाकुर नें बिछड़ी हुई 2 वर्षीय मासूम बच्ची के परिजनों को 2 घंटे में तलाश कर उन्हें सौंपा

एटा/उत्तर प्रदेश/संवाददाता हर्ष द्विवेदी:–

एटा में पुलिस की दिखी रहमदिल तस्वीर…पटियाली गेट चौकी इंचार्ज रितेश ठाकुर नें बिछड़ी हुई 2 वर्षीय मासूम बच्ची के परिजनों को 2 घंटे में तलाश कर उन्हें सौंपा,

अपने परिजनों के साथ रिश्तेदारी में जा रही 2 वर्षीय मासूम बच्ची परिजनों से बिछड़ गई थी,

करीव दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चौकी इंचार्ज रितेश ठाकुर ने बिछड़े परिजनों को ढूंढकर बच्ची को मिलाया,

चौकी प्रभारी रितेश ठाकुर नें बिछुड़ी बच्ची के मामा रोहित पुत्र दाताराम निवासी नगला बधु कोतवाली देहात एटा को किया सुपुर्द,

परिजनो से बिछडी बच्ची का नाम राखी पुत्री ओमप्रकाश निवासी नगला नौकमा कासगंज बताया जा रहा है,

थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के पीपल अड्डा पर 2 वर्षीय बच्ची बिछड़ने का मामला।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in