एटा में तेज रफ़्तार रोडवेज बस का कहर, दिल्ली की अंजली की तरह युवक के साथ हुई सड़क पर घसीटने की वारदात, बाइक सवार की हुई दर्दनाक मौत

एटा /उत्तर प्रदेश/संवाददाता हर्ष द्विवेदी:–
एटा में तेज रफ़्तार रोडवेज बस का कहर, दिल्ली की अंजली की तरह युवक के साथ हुई सड़क पर घसीटने की वारदात, बाइक सवार की हुई दर्दनाक मौत,रोडवेज बस ने बाइक सवार को टक्कर मारकर 12 किलोमीटर तक घसीटता रहा बेदर्द रोडवेज चालक,
तेजरफ्तार रोडवेज बस मे फ़सी बाइक का ये खौफनाक वीडियो शोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल,
घटना के बाद रोडवेज बस के चालक की इस हरकत से कांपी लोगों की रूह,
रोडवेज बस का चालक मृतक को रोदते हुए 12 किलोमीटर तक मृतक की बाइक को घसीटता रहा,
घटना के बाद बाइक सवार रास्तागीरों ने रोडवेज बस को रोकने का किया प्रयास, लेकिन ड्राइवर ने नहीं रोकी बस, 12 किमी तक घसीटता रहा बस चालक,
12 किलोमीटर दूर पिलुआ थाने के पास बाइक सवारों ने पकड़ा,
एटा के कोतवाली नगर क्षेत्र के गौशाला के पास की घटना।