उत्तराखंड राज्य में सूफी संतों के मज़ारत को तोड़े जाने के विरोध में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात ने दिया ज्ञापन

बरेली/उत्तर प्रदेश/संवाददाता वसीम अहमद:- उत्तराखंड सरकार ने अबैध अतिक्रमण के नाम पर दर्जनों मजारात को तोड दिया है और मस्जिद को भी तोडा गया है, इस मुद्दे को लेकर देश भर के मुसलमानों में बेचैनी और रोश पाया जाता है। इस सम्बन्ध में आज बरेली में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के कार्यकर्ताओ ने मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी के नृतत्व में कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया , उसके बाद प्रधानमंत्री को सम्बोधित एसीएम प्रथम को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि
हम सुन्नी सूफ़ी बरेलवी मुसलमान आपको अवगत कराना चाहते है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पुरे राज्य में अवैध अतिक्रमण के नाम पर सुफियो के मज़ारात को टोड़ रहे हैं, अब तक एक दर्जन से ज्यादा मज़ारात को सरकारी मशीनरी द्वारा टोड़ा जा चुका है, और 360 मज़ारात की लिस्ट बनाई गई है और उनको चिंहित किया गया है, फिर टोड़ने की कार्यवाही होगी, इसलिए आपसे गुजारिश है कि तत्काल प्रभाव से राज्य सरकार को रोका जाये और मुख्यमंत्री उत्तराखंड को निर्देश दिए जायें कि जिन मज़ारात को टोड़ा गया है उनकी कब्रो को दुबारा बनवाया जाये।
मौलाना ने प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए ज्ञापन में कहा कि हम अपसे बड़ी उम्मीद के साथ इसलिए गुज़ारिश कर रहे हैं कि आपने हमेशा सूफ़ी विचार धारा की कई मंचों पर वकालत की और इस विचार धारा को आगे बढ़ाने के लिए आपने बातें कही, और हकीकत भी यही है कि आज भारत में जो आतंकवाद नहीं पनप सका है उसकी असल वजह सूफ़ी विचार धारा ही है, मगर बड़े अफसोस के साथ ये कहना पड़ रहा है कि पुष्कर सिंह धामी “वहाबी यानी कट्टरपंथी विचार धारा” के हाथों खिलौना बने हुए है, वहाबी विचार धारा के लोगो का उत्तराखंड हुकूमत में बहुत ज्यादा अमल दखल बढ़ गया है जिसकी वजह से सुफियो के मज़ारात को टोड़ा जा रहा है, दरअसल वहाबी विचार धारा सूफ़ी विचार धारा के विपरित है, पूरे विश्व में आतंकवादी संगठनों की कट्टर विचार धारा का स्रोत वहाबी विचार धारा ही है।
मौलाना ने प्रधानमंत्री को मुखातिब करते हुए कहा हमारी आपसे गुजारिश है कि उत्तराखंड हुकूमत को कट्टरपंथी सोच और सुफियो के मुखालफीन से बचाइये, प्रदेश के अलावा देश भर के मुसलमानो के दरमियान इस मुद्दे को लेकर बड़ी बेचैनी पायी जाती है, हम ज्ञापन के माध्यम से आपको सुरते हाल से अवगत करा रहे है।
जमात के प्रवक्ता ने बताया कि जल्द ही मौलाना शहाबुद्दीन रजवी उत्तराखंड का दौरा करेंगे और जिन जिन क्षेत्रों में मजारात और मस्जिद तोड़ी गई है उसका मौका मुआयना करके सूची बनाई जाएगी ,फिर मुख्यमंत्री की प्रधानमंत्री, ग्रह मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा जी से शिकायत की जाएगी।