March 15, 2025

सिरफिरे आशिक ने जयमाल के स्टेज पर दूल्हा के सामने दुल्हन की मांग में भरा सिंदूर

 सिरफिरे आशिक ने जयमाल के स्टेज पर दूल्हा के सामने दुल्हन की मांग में भरा सिंदूर

गाजीपुर/उत्तर प्रदेश/संवाददाता एकरार खान:–

सिरफिरे आशिक ने जयमाल के स्टेज पर दूल्हा के सामने दुल्हन की मांग में भरा सिंदूर

सिंदूर डाल कर भाग रहे सिरफिरे आशिक रामशीष की लोगों ने जमकर की धुनाई

घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सिरफिरे आशिक को लिया हिरासत

सिरफिरे आशिक के कारनामे से बिना दुल्हन लिए बारात वैरंग वापस लौटी

सिरफिरे आशिक ने दुल्हन के साथ दुष्कर्म की घटना को 7 साल से दे रहा था अंजाम

एसपी ओमवीर सिंह ने कहा परिजनों की तहरीर पर की जा रही है कार्रवाई

बिरनो थाना इलाके के भवरहा गांव का मामला

ओमवीर सिंह, एसपी गाज़ीपुर

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in