March 15, 2025

पति है रिटायर पुलिसकर्मी तो पत्नी है नर्स घर को सूना देख चोरो ने दर्बाजे की कुन्डी काट कर घर मे किया हाथ साफ

 पति है रिटायर पुलिसकर्मी तो पत्नी है नर्स घर को सूना देख चोरो ने दर्बाजे की कुन्डी काट कर घर मे किया हाथ साफ

ललितपुर/उत्तर प्रदेश/संवाददाता इमरान मंसूरी:–कुछ दिनों पहले आईटीआई कॉलेज से चोरों ने लाखों की चोरी को अंजाम दिया था उसके बाद आईटीआई से सटे इलाके कुरेशी फार्म हाउस के पास में चोरों ने एक घर को बनाया अपना निशाना लाखों रुपए की चोरी को दिया अंजाम रिटायर्ड पुलिसकर्मी के घर को बनाया निशाना रात में तकरीबन 1:00 से 2:00 के बीच में चोर दरवाजों की कुंडी काटकर चोरी कर ले गए दो से तीन लाख की नगदी एवं जेवरात पुलिस के हाथ अभी भी खाली कुछ दिनों पहले आईटीआई का चोरी का खुलासा भी नहीं हो पाया था कि एक और चोरी की घटना उसी क्षेत्र में हुई।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in