पति है रिटायर पुलिसकर्मी तो पत्नी है नर्स घर को सूना देख चोरो ने दर्बाजे की कुन्डी काट कर घर मे किया हाथ साफ

ललितपुर/उत्तर प्रदेश/संवाददाता इमरान मंसूरी:–कुछ दिनों पहले आईटीआई कॉलेज से चोरों ने लाखों की चोरी को अंजाम दिया था उसके बाद आईटीआई से सटे इलाके कुरेशी फार्म हाउस के पास में चोरों ने एक घर को बनाया अपना निशाना लाखों रुपए की चोरी को दिया अंजाम रिटायर्ड पुलिसकर्मी के घर को बनाया निशाना रात में तकरीबन 1:00 से 2:00 के बीच में चोर दरवाजों की कुंडी काटकर चोरी कर ले गए दो से तीन लाख की नगदी एवं जेवरात पुलिस के हाथ अभी भी खाली कुछ दिनों पहले आईटीआई का चोरी का खुलासा भी नहीं हो पाया था कि एक और चोरी की घटना उसी क्षेत्र में हुई।