ढोलना थाना क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ घटित

कासगंज/उत्तर प्रदेश/संवाददाता जुम्मन कुरैशी:-ढोलना थाना क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ घटित,
नींद की झपकी आने के कारण पेड़ से टकराई स्विफ्ट डिजायर कार,
कार में सवार पिता और दो बेटों सहित तीन की दर्दनाक मौत,
पत्नी व एक बेटा की बताई जा रही है नाजुक हालात,
पुलिस ने मौके पर पहुँच कर घायलों को जिला अस्पताल में पहुंचाया,
यह परिवार दिल्ली से कासगंज आ रहा था,
कासगंज से कुछ किलो मीटर पीछे हुआ सड़क हादसा,
ढोलना कोतवाली क्षेत्र के नगला खंगार के पास की यह पूरी घटना है।