March 15, 2025

गोवंशिये पशु के अवशेष मिलने से ग्रामीणों में आंक्रोश

 गोवंशिये पशु के अवशेष मिलने से ग्रामीणों में आंक्रोश

बरेली/उत्तर प्रदेश/संवाददाता वसीम अहमद:–बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम शकरस में गोवंशिये पशु के अवशेष मिलने पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया सूचना मिलते ही राष्ट्रीय योगी सेना से जुड़े कार्येकर्ता औऱ पुलिस मौके पर पहुँच गई औऱ घटना स्थल पर जाँच पड़ताल की क्षेत्र में लगातार मिल रहे गौवंशीय पशु के अवशेष मिलने का मामला थामने का नाम नहीं ले रहा है जिससे क्षेत्रीय लोगो में गुस्सा बढ़ता जा रहा है ।
शकरस निवासी राष्ट्रीय योगी सेना से जुड़े कार्येकर्ता ने थाने में तहरीर दी है कि उन्हें जानकरी मिली कि ग्राम में छोटी नहर के पास गोकाशी हुई है जिसपर वो मौके पर पहुंचे तो वहां गोवंशिये पशु के अवशेष पड़े हुए थे। गोवंशिये पशु के अवशेष मिलने की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुँच गई। इस सम्बन्ध में राष्ट्रीय योगी सेना से जुड़े पंकज मिश्रा ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

थाना प्रभारी श्रवण कुमार ने बताया कि मौके पर रस्सी और गोबर मिला है मामले की तहरीर आई है जांच की जा रही है जांच के बाद आगे की कारवाई की जायेगी।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in