मदर्स डे के सुअवसर पर बिजौली औद्योगिक क्षेत्र स्थित बस्ती में रहने वाले बच्चों के लिए प्रारंभ की गई उम्मीद रोशनी की नि:शुल्क पाठशाला

झांसी /उत्तर प्रदेश/संवाददाता सुल्तान आब्दी:–मदर्स डे के सुअवसर पर बिजौली औद्योगिक क्षेत्र स्थित बस्ती में रहने वाले बच्चों के लिए प्रारंभ की गई उम्मीद रोशनी की नि:शुल्क पाठशाला, इस पाठशाला का शुभारंभ डॉ आर आर सिंह (डायरेक्टर राघवेंद्र हॉस्पिटल) एवं पत्नी डॉक्टर संगीता सिंह, डॉक्टर रितु जैन, डॉ नवल खुराना, डॉ पल्लवी सिन्हा, डॉ रेनू ओमर द्वारा सम्मिलित रूप से किया गया । आज का कार्यक्रम उम्मीद रोशनी की समाजसेवी संस्था एवं आईएमए वूमेन डॉक्टर्स विंग (WDW) द्वारा सम्मिलित रूप से किया गया,जहां आईएमए वूमेन डॉक्टर्स विंग की डॉक्टर्स द्वारा मदर्स डे के उपलक्ष्य पर बस्ती की सभी माताओं,बहनों को नई साड़ी एवं 40 राशन सामग्री किट वितरित की गई । उम्मीद रोशनी की संस्था द्वारा बस्ती के सभी बच्चो को मिष्ठान वितरण किया गया और बच्चे तथा उनके माता पिता को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया,आईएमए वूमेन डॉक्टर्स विंग द्वारा सभी परिवारीजन को साफ़ सफ़ाई के लिए जागरूक किया गया एवं यदि कोई भविष्य में बीमार होता है तो उसको नि:शुल्क चिकित्सा संबंधी सहायता प्रदान की जाएगी ये आईएमए डॉक्टर्स द्वारा भरोसा दिया गया। इस पुनीत कार्य के सुअवसर पर संस्था के सुरेन्द्र खाती, हरिमोहन यादव, संदीप कंचन,अनिल कुमार, महासचिव राजेंद्र राय, अब्दुल्ला निजाम, मोहन यादव डागोर,डॉ आर आर सिंह, डॉक्टर संगीता सिंह, डॉक्टर रितु जैन, डॉ नवल खुराना, डॉ पल्लवी सिन्हा, डॉ रेनू ओमर आदि सहयोगी साथी उपस्थित रहे।