March 15, 2025

आरएलपीएस झांसी में पुनः 100%बोर्ड परीक्षा परिणाम कक्षा 10 व 12 के सभी 265 विद्यार्थियों ने शानदार सफलता के साथ इतिहास दोहराया ।

 आरएलपीएस झांसी में पुनः 100%बोर्ड परीक्षा परिणाम कक्षा 10 व 12 के सभी 265 विद्यार्थियों ने शानदार सफलता के साथ इतिहास दोहराया ।

झांसी/उत्तर प्रदेश/संवाददाता सुल्तान आब्दी:– डॉक्टर पंडित विश्वनाथ शर्मा हिंदू धर्मार्थ न्यास द्वारा संचालित रानी लक्ष्मीबाई पब्लिक स्कूल, झांसी का आईएससी (कक्षा 12 )एवं आईसीएसई (कक्षा 10) बोर्ड परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा ।

    ज्ञात हो कि इस वर्ष विद्यालय के कक्षा 12 की परीक्षा हेतु 70 एवं कक्षा 10 में 195 परीक्षार्थी नामांकित थे। सभी विद्यार्थी आकर्षक अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए ।पिछले 20 वर्षों से आरएलपीएस झांसी का परीक्षा फल उत्तरोत्तर प्रतिशत के साथ निरंतर उन्नति की ओर अग्रसर रहते हुए अपना परचम लहरा रहा है। इस वर्ष विद्यालय में कक्षा 10 में 195 विद्यार्थियों में से 141 विद्यार्थियों ने 75% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए तथा कक्षा 12 में 70 विद्यार्थियों में से 54 विद्यार्थियों ने 75% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए।

रानी लक्ष्मीबाई पब्लिक स्कूल समूह के संस्थापक समाजसेवी व पूर्व सांसद स्वर्गीय पंडित विश्वनाथ शर्मा एवं विद्यालय के चेयरमैन पंडित अनुराग शर्मा जी (लोकसभा सदस्य- झांसी ललितपुर )द्वारा विद्यालय को दिए जा रहे सतत प्रोत्साहन व सुविधाओं का ही प्रतिफल है। आरएलपीएस बच्चों के संपूर्ण व्यक्तित्व विकास का उत्तरदायित्व निभाता है। बोर्ड परीक्षा में सफलता प्राप्त करते हुए यह शिक्षा मंदिर बुंदेलखंड में उत्तम शिक्षा का प्रामाणिक संस्थान है।

गौरव के इन क्षणो मे आरएलपीएस की प्रबंध न्यासी श्रीमती शालिनी भार्गव जी ने विद्यालय के शिक्षक गणों विद्यार्थियों अभिभावकों व विद्यालय परिवार के अन्य सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में और अधिक प्रभावी शिक्षा प्रदान करने के प्रति सभी को प्रेरित करते हुए अपनी वचनबद्धता दोहराई।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in