March 15, 2025

सिविल डिफेंस वार्डन्स ने मतदान की अलख जगाई

 सिविल डिफेंस वार्डन्स ने मतदान की अलख जगाई

सिविल लाइंस प्रभाग ने निकाली मतदाता जागरूकता बाइक रैली, शपथ ग्रहण की

बरेली /उत्तर प्रदेश/संवाददाता वसीम अहमद:–नागरिक सुरक्षा कोर के उपनियंत्रक राकेश कुमार मिश्रा एवं चीफ वार्डन राजीव शर्मा के आदेश के अनुपालन में डिप्टी चीफ वार्डन दिनेश कटियार के निर्देशानुसार सिविल लाइंस प्रभाग द्वारा डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव के नेतृत्व में डीएवी कॉलेज कालेज प्रांगण से कलेक्ट्रेट तक वार्डन्स ने मतदाता जागरूकता बाइक रैली निकाली तथा सारे काम छोड़कर प्राथमिकता से मतदान करने की लोगों से अपील की।


उल्लेखनीय है कि आगामी 11मई को जनपद में स्थानीय निकाय चुनाव होना है जिसके मद्देनजर मतदाताओं को जागरुक करने के लिए डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव के नेतृत्व में सिविल लाइंस प्रभाग के वार्डन्स बड़ी संख्या में आर्य समाज इण्टर कालेज पहुंचे जहॉ उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा बरेली राकेश कुमार मिश्र एवं चीफ वार्डन राजीव शर्मा ने बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रैली इस्लामियॉ मार्केट, गिहार बस्ती, किशोर बाजार से चौपला होते हुए पटेल चौक, चौकी चौराहा से कलेक्ट्रेट पहुंची। वहॉ पहुंचकर उपनियंत्रक राकेश कुमार मिश्रा ने वार्डन्स को निष्पक्ष मतदान की शपथ दिलायी।


बाइक रैली में डिप्टी डिवीजनल वार्डन डा० मोहम्मद उस्मान नियाज,अनिल शर्मा,फिरोज हैदर,जफर इकबाल बेग, आईसीओ आशिया अली,आलोक शंखधर, सुनील यादव,प्रवेश शंकर दीक्षित, मनोज कुमार,विशाल रस्तोगी,सत्यपाल सिंह, गुरप्रीत कौर आदि वार्डन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में चीफ वार्डन व उप नियंत्रक महोदय द्वारा सभी स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया गया। चीफ वार्डन व आईसीओ जफर इकबाल वेग द्वारा सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था की गई। डिविजनल वार्डन दिनेश यादव द्वारा सभी का आभार व्यक्त कर समापन की घोषणा की गयी।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in