March 15, 2025

बसपा नेता नसीम अहमद ने धुंआधार जनसंपर्क कर बहेड़ी के मोहल्ला सकलैन नगर के कादरी शादी हॉल में एक सभा को किया संबोधित, भारी तादाद में पहुंचे लोग

 बसपा नेता नसीम अहमद ने धुंआधार जनसंपर्क कर बहेड़ी के मोहल्ला सकलैन नगर के कादरी शादी हॉल में एक सभा को किया संबोधित, भारी तादाद में पहुंचे लोग

बरेली/बहेड़ी/संवाददाता वसीम अहमद:– बहुजन समाज पार्टी के नेता पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉक्टर नसीम अहमद ने अपनी पत्नी नगर पालिका अध्यक्ष पद की बसपा प्रत्याशी फौजुल अज़ीम के लिए गुरुवार की रात को तूफानी जनसम्पर्क कर एक जन सभा को संबोधित किया। इस दौरान नसीम अहमद, क्षेत्रीय विधायक पर जम कर बरसे उन्होंने कहा विधायक अपने गृह क्षेत्र रिछा का चुनाव छोड़ अपनी इज़्ज़त बचाने के लिए बहेड़ी में पड़े है। नसीम अहमद ने कहा विधायक को डर था कि सपा के चुनाव चिन्ह से नसीम अहमद की पत्नी चेयरमैन बन जायेगी तो भविष्य में उनकी राजनीति को खतरा हो जायेगा।

इस लिए विधायक ने षड्यंत्र रच कर उनकी पत्नी का टिकट कटवा दिया लेकिन बहेड़ी की आवाम की दुआओं से बसपा ने उनकी पत्नी को नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी बनाया। नसीम अहमद ने कहा बहेड़ी की आवाम की दुआओं और वोट से मेरे पत्नी फिर से नगर पालिका अध्यक्ष पद का चुनाव जीतेंगी।

उन्होंने याद दिलाते हुए लोगो से कहा पहले चुनाव में ही आपके सहयोग से मैंने अता उर रहमान को तीसरे नंबर पर पहुंचाया था, और अब भी अता उर रहमान को विधायक मेरी चुनाव न लड़ कर दी गई कुर्बानी ने बनाया है अगर मैं कुर्बानी न देता और चुनाव लड़ता तो फिर तीसरे नंबर पर पहुंचा देता जो आज विधायक बने है वो विधायक ना होते।

नसीम अहमद ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि बसपा की पूरी कार्यकारिणी पूरे जोश के साथ उनके साथ खड़ी है। बसपा के सभी पदाधिकारियों और कार्यकताओं ने सभा में बोलते हुए बताया कि हमारे बसपा प्रत्याशी फौजुल अज़ीम को सर्व समाज का भरपूर सहयोग मिल रहा है और हम आगामी 11 तारीख को भाजपा को हरा कर एक बार फिर जीत दर्ज कराने जा रहे हैं।।

बहेड़ी के मोहल्ला सकलैन नगर के कादरी शादी हॉल में डॉक्टर नसीम अहमद के पहुंचने पर जनता ने उनका जोरदार स्वागत किया । इस दौरान नसीम अहमद को सुनने के लिए भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। जनता ने भी नसीम अहमद की पत्नी बसपा प्रत्याशी फौजुल अज़ीम को चुनाव में उनके पक्ष में मतदान करने की बात कही है।

नसीम अहमद बसपा नेता

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in