ललितपुर चुनावी ड्यूटी पर तैनात सफाई कर्मचारी की हुई संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

ललितपुर/उत्तर प्रदेश/संवाददाता इमरान मंसूरी
ललितपुर चुनावी ड्यूटी पर तैनात सफाई कर्मचारी की हुई संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत,मतपेटी जमा करते समय अचानक तबियत बिगड़ने से हुई मौत,जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद किया मृत घोषित,सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अमरपुर गल्ला मंडी का मामला।
मृतक जो की ललितपुर जिले के चिगलौआ पावर प्लांट में सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात था जिसकी ड्यूटी नगर निकाय चुनाव में ललितपुर नगर मे शांति निकेतन स्कूल में 31 नंबर बूथ पर लगी हुई थी जो पेटी जमा करने के लिए अमरपुर मंडी गया हुआ था जिसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई जिसे जिला चिकित्सालय लाया गया जहाँ जिला चिकित्सालय ने उसे मृत धोषित कर दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वहीं मृतक का नाम सरमन रैकवार उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी ग्राम सेमरा बुजुर्ग जिला ललितपुर बताया जा रहा है।