बिलाल सहारनपुरी ने प्रशासन के रवैए की निंदा की

सहारनपुर/उत्तर प्रदेश:–आज सहारनपुर नगर निकाय चुनाव में प्रशासन द्वारा जिस तरह से गुंडागर्दी की गई और विशेष इलाके के मतदाताओं को परेशान किया गया वो भारत के लोकतन्त्र पर बदनुमा दाग़ है ।
सब पार्टियों को चुनाव लड़ने का अधिकार है। सारे दल अपनी विचारधारा जनता के सामने रखते हैं । आरोप प्रत्यारोप का दौर चलता है ।ये ही लोकतन्त्र की खूबसूरती भी होती है । अब ये मतदाताओं के ऊपर होता है कि वह किसे चुनते हैं । मगर जिस तरह से आज गुंडागर्दी देखने को मिली उससे यह साफ ज़ाहिर हो गया कि आयोग को चुनाव कराने की कोई जरूरत ही नहीं है ।
अब देश में लोकतन्त्र नाम की कोई चीज़ प्रेक्टिस तौर पर बाकी नही रही है । एक सवाल मेरा उन सब विपक्षी दलों के नेताओं से भी है जो तक़रीरें कर के वोट तो हासिल करना चाहते हैं मगर इनको ये भी ख़बर नही रहती कितने लोगों का वोट कट गया और कितनों लोगों के नाम ग़लत हैं ।