नगर निकाय चुनावी रण ने पकड़ी रफ्तार, डॉ नसीम अहमद किया नुक्कड़ सभा को संबोधित

बहेड़ी/ बरेली/संवाददाता वसीम अहमद:– नगर निकाय चुनाव का की रफ्तार लगातार तेज़ होती जा रही है। इसको लेकर सभी दल चुनावी मैदान में ज़ोर आजमाइश करते दिखाई दे रहे हैं। बहेड़ी नगर पालिका अध्यक्ष पद प्रत्याशी फौजुल अज़ीम के पति बसपा नेता डॉ नसीम अहमद ने भी अपनी चुनावी रणनीति के साथ चुनाव प्रचार प्रसार तेज़ कर दिया है।
बहेड़ी नगर पालिका अध्यक्ष पद की बसपा प्रत्याशी फौजुल आजीम के लिए नगर के मोहल्ला नई बस्ती में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉक्टर नसीम अहमद ने बताया के कि पिछले 5 साल में उनकी पत्नी फौजुल अज़ीम के चेयरमैन रहते हुए नगर पालिका द्वारा जो कार्य कराए गए हैं, उनमें जाजू नगर में स्थित कब्रिस्तान की बाउंड्री, शमशान भूमि की बाउंड्री , कूड़ा निस्तारण केंद्र का निर्माण, गरीबों के लिए धोबी तालाब पर मुफ्त आवासों का निर्माण, रैन बसेरे का निर्माण, नगर में सफाई व्यवस्था के लिए आधुनिक उपकरण खरीदे गए। शहर के अंदर नैनीताल रोड पर डिवाइडर का निर्माण तथा आउटर नगर के वार्ड में रोडो का जाल बिछाया गया।
वहीं उन्होंने वर्तमान विधायक अताउर रहमान पर आरोप लगाते हुए कहा की इस माफिया नेता ने पहले तो बहेड़ी की जमीनों पर अवैध कब्जा किया, और आज बहेड़ी के नेताओं को खत्म करने की कोशिश कर रहा है। जबकि यह नेता भूल गया है कि इसी नेता को बहेड़ी नगर से 23000 से अधिक वोट मिले थे परंतु आज तक बहेड़ी नगर में किसी रोड , नाली , पुलिया तक का निर्माण नहीं कराया, वही कस्बा रिछा में पावर हाउस, मंडी समिति, सरकारी डिग्री कॉलेज, सरकारी अस्पताल, इंटर कॉलेज, डाबर रोड़ आदि का निर्माण कराया गया है जिससे इन नेता जी की दोहरी मानसिकता का साफ पता चल रहा है। इस भेदभाव का जवाब निकाय चुनाव में व आगामी विधानसभा के चुनावों में बहेड़ी नगर की जनता देगी। आगे नसीम अहमद ने जनता को याद दिलाया कि जब जब अल्पसंख्यक, दलितों , पिछड़े पर अत्याचार हुआ है तो केवल और केवल उन्होंने ही गरीब जनता का साथ दिया है चाहे थाना हो तहसील हो और सरकारी विभाग उन्होंने हर जगह जनता का साथ दिया है । उन्होंने अंत में जनता से अपील की , आने वाले नगर पालिका के चुनाव में बीएसपी प्रत्याशी उनकी पत्नी फौजुल अजीम को हाथी के सामने वाला बटन दबाकर विजय बनाएं यह जीत नगर के गरीब दलित पिछड़ों अल्पसंख्यकों की जीत होगी, नुक्कड़ सभा के इस मौके पर युसूफ माहीर ,शहीद माहीगीर, नन्हे मंत्री मुनीम जी मेहताब भाई अतीक दीवान जी , कफील अहमद, बाबू भाई, अजीम माहीगीर, गुड्डू , नहीम मामा, अजहर, मुख्तार अंसारी मेहताब भाई मुख्य रूप से उपस्थित रहे।