डीएम एसपी ने मतदाताओं के साथ बैठक करके उन्हें शांतिपूर्ण माहौल में बिना किसी दबाव के अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया

रामपुर/उत्तर प्रदेश/संवाददाता आफाक अहमद खान:–जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने 34-स्वार विधानसभा उप निर्वाचन को शांतिपूर्ण, सकुशल और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के अनुरूप बूथों पर कराए गए प्रबंध के साथ-साथ वनरेबल बूथों से संबंधित मतदाताओं के साथ बैठक करके उन्हें शांतिपूर्ण माहौल में बिना किसी दबाव के अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने तहसील स्वार के ग्राम धनोरा, ग्राम रायपुर और ग्राम नानकार रानी पहुंचकर स्थानीय मतदाताओं के साथ बैठक करके उनकी समस्याओं को सुना और कहा कि वे अपने मताधिकार का बिना किसी दबाव के प्रयोग करें और यदि किसी व्यक्ति द्वारा दबाव बनाने का प्रयास किया जाता है अथवा किसी भी रूप में प्रलोभन दिया जाता है तो तत्काल पुलिस प्रशासन को सूचित करें। ऐसे लोगों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस के साथ कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाएगी।

उन्होंने कहा कि प्रशासन को सहयोग करने और नियमों को मानने वालों का स्वागत और सराहना की जाएगी परंतु जो लोग समाज में शांति व्यवस्था को प्रभावित करने और प्रशासन के सामने चुनौती खड़ी करने का प्रयास करेंगे उनके विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही होगी।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उपचुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए हर बूथ पर पुलिस बल रहेगा और मतदाता को अपने मताधिकार का बिना किसी दबाव के प्रयोग करने के लिए यदि कोई अवरोध उत्पन्न करता है तो इसको किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

गांव के बुजुर्ग व्यक्ति भी समझदारी दिखाएं और नव युवकों को उनकी सामाजिक जिम्मेदारी के बारे में बताएं। इस दौरान एसडीएम स्वार और क्षेत्राधिकारी पुलिस स्वार भी मौजूद रहे।