सवारियों से भरी लोडिंग टैक्सी और ट्रैक्टर की आमने-सामने हुई भिड़ंत में एक ही परिवार के एक दर्जन से अधिक लोग घायल

ललितपुर/उत्तर प्रदेश/संवाददाता इमरान मंसूरी:–सवारियों से भरी लोडिंग टैक्सी और ट्रैक्टर की आमने-सामने हुई भिड़ंत में एक ही परिवार के एक दर्जन से अधिक लोग घायल
स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस की चार गाड़ियों की मदद से सभी घायलों को जिला चिकित्सालय में कराया भर्ती डिलीवरी के बाद मायके पक्ष के लोग बेटी के यहां दस्टोन समारोह में पच लेकर गए हुए थे कार्यक्रम निपटाने के बाद लौट कर घर आते समय रास्ते में हुआ हादसा सभी रहने वाले दो परिवारों के करीब 15 लोग शामिल घायलों में थाना जखौरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बाँसी ख़िरकन के है सभी निवासी सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रजवारा के पास की घटना।