March 15, 2025

सड़क हादसे में जीजा और साले की मौत

 सड़क हादसे में जीजा और साले की मौत

महोबा/उत्तर प्रदेश/संवाददाता इसराईल कुरैशी:–– महोबा में तेज रफ्तार ट्रैक्टर के पलट जाने से उसकी चपेट में आए बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया जहां एक युवक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया तो वहीं दूसरे युवक की रेफर के दौरान मौत हो जाने से उनके परिजनों में कोहराम मच गया मृतक युवक रिश्ते में जीजा और साले बतलाए जा रहे हैं।

मामला कोतवाली श्रीनगर क्षेत्र के ग्राम ननौरा के पास का है जहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया उसी दौरान वहां से गुजर रहे बाइक सवार दो युवक ट्रेक्टर ट्राली की चपेट में आकर ट्राली में लदे समान के नीचे दब गए बड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाल कर गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सीय परीक्षण करते ही डाक्टर ने हरिशंकर नामक युवक को मृत घोषित कर दिया । तो वहीं दूसरे घायल विनोद को प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। घायल युवक के परिजन उसे हायर सेंटर ले जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो जाने से उसके परिजनों में कोहराम मच गया और वह शव को वापस जिला अस्पताल ले आए । तो वहीं चिकित्सालय प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराते हुए अग्रिम कार्यवाही शुरू की गई है। आपको बतला दें ग्राम ननैरा निवासी 26 वर्षीय विनोद और कस्वा श्रीनगर निवासी 21 वर्षीय हरिशंकर रिश्ते में जीजा और साले थे । मृतक हरिशंकर अपने जीजा विनोद के साथ बाइक पर सवार होकर उसके गांव ननोरा जा रहा था की गांव के ही पास हुए इस हादसे में दोनों काल के गाल में समा गए।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in