नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटा प्रशासन, 148198 मतदाता आगामी 11 मई को अपने मत का प्रयोग कर शहर की बनाएंगे सरकार

महोबा/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता इसराईल कुरैशी)- महोबा में नगर निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर डीएम और एसपी ने अधिकारियों के साथ एक बैठक की है । चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही जनपद में आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के साथ-साथ चुनाव शांतिपूर्वक और निष्पक्ष कराने को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है । जिले के दोनों अधिकारियों ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए सकारात्मक सहयोग की अपील की । जनपद में 148198 मतदाता आगामी 11 मई को अपने मत का प्रयोग कर शहर की सरकार बनाएंगे ।
दरअसल आपको बता दें कि नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में महोबा में मतदान होना है। 11 मई को होने वाले मतदान की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार और पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता द्वारा चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की गई।महोबा में द्वितीय चरण में चुनाव संपन्न होना है। जिसके लिए नामांकन पत्रों का के क्रय और जमा करने की तिथि 17 से 24 अप्रैल तक रखी गई जबकि वापसी 27 अप्रैल तक की है। जिसके बाद चिन्ह आवंटन 28 अप्रैल को किया जाएगा और 11 मई को सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मतदान होगा। चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए जनपद की दो नगर पालिका व तीन नगर पंचायत के लिए तीन नामांकन स्थल बनाये गए है। नगर पालिका महोबा व नगर पंचायत कबरई के लिए सदर तहसील, नगर पालिका चरखारी व नगर पंचायत खरेला के लिए राजकीय महाविद्यालय और नगर पंचायत कुलपहाड़ के लिए तहसील कुलपहाड़ को नामंकन स्थल बनाया गया है। आपको बता दें की जनपद में 148198 मतदाता अपने मतों का प्रयोग कर नगर पालिका और पंचायत अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। जिसके लिए 92 मतदान केंद्र, 186 मतदान स्थल बनाए गए हैं। जिनमें संवेदनशील केंद्र 28 है जबकि अति संवेदनशील केंद्र 54 है वही अतिसंवेदनशील प्लस की श्रेणी में 10 केंद्र बताए जा रहे हैं। डीएम मनोज कुमार ने बताया कि नगर पालिका महोबा में 73763, नगर पालिका चरखारी में 23051, नगर पंचायत कबरई में 22089, नगर पंचायत खरेला में 11662 और नगर पंचायत कुलपहाड़ में 17633 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए 18 आ०रो०, 36 ए०आ०रो०, 7 जोनल मजिस्ट्रेट व 16 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिए गए है।जिला अधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि अधिसूचना जारी होते हैं जनपद की दो नगर पालिका और तीन नगर पंचायत के लिए चुनाव होना है। जनपद में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। शहर में लगी प्रचार सामग्री को भी हटाया जा रहा है। 24 घंटे के अंदर जिले के सभी स्थानों से प्रचार सामग्री को हटा दिया जाएगा। इस दौरान कसी भी तरह की सभा और कार्यक्रम के लिए उपजिलाधिकारी से परमिशन लेना अनिवार्य होगा। जहां संवेदनशील स्थिति है वहां पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। चुनाव के लिए सभी व्यवस्थाओ को पूरा कर लिया गया है।
वहीं पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता बताती हैं कि निकाय चुनाव के शुरुआत होते ही पुलिस ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। जनपद में जितने भी वार्ड है उनमें संवेदनशील अतिसंवेदनशील प्लस को चिन्हित कर भ्रमण किया जा रहा है और मानकानुरूप उपयुक्त स्थानों पर पुलिस को तैनात किया जाएगा साथ ही नामांकन और मतदान को लेकर व्यापक पुलिस इंतजाम किए गए हैं। साथ ही जनपद पुलिस के अलावा बाहर से भी फ़ोर्स को बुलाया गया है।शांतिपूर्वक और निष्पक्ष चुनाव के लिए पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं, जनपद बॉर्डर पर नाकाबंदी कर दी गई है जहां चेकिंग अभियान भी शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा गुंडा, शांति भंग, 107,116, अवैध शराब आदि पर लगाम लगाने का भी अभियान चलाया जा रहा है। चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासन जुटा हुआ है।