हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

महोबा /उत्तर प्रदेश/संवाददाता इसराईल कुरैशी:–
महोबा में कोतवाली चरखारी क्षेत्र ग्राम किरतपुर में हार्वेस्टर मशीन की सफाई करते समय ऊपर से निकली हाई वोल्टेज विद्युत लाइन की चपेट में आ जाने से उमेश नामक युवक अचेत होकर मशीन से नीचे गिर गया जिसे आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरखारी ले जाया गया जहां चिकित्सीय परीक्षण करते ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया तो वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरू की गई है। मृतक उमेश जनपद मैनपुरी के ग्राम नगला रामलाल का निवासी बतलाया जा रहा है।