अपनी फसल की दांए करा रहे किसान का हाथ थ्रेसर में आ गया जिससे उसका एक हाथ पूरी तरह से कट गया

ललितपुर/उत्तर प्रदेश/संवाददाता इमरान मंसूरी:–
अपनी फसल की दांए करा रहे किसान का हाथ थ्रेसर में आ गया जिससे उसका एक हाथ पूरी तरह से कट गया बताया जा रहा है कि पिपरिया बंसा थाना जाखलौन अंतर्गत सत्येंद्र यादव जो कि अपने खेत पर फसल की दाएं करा रहा था उसका हाथ अचानक थ्रेसर में आ गया जिससे उसका हाथ पूरी तरह से कट गया परिजन जिसे आनन-फानन में जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां से चिकित्सकों ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।