March 15, 2025

कासगंज जनपद में कोविड की रफ्तार तेज,24 घंटे में 07 मरीज मिले कोरोना पॉजिटिव

 कासगंज जनपद में कोविड की रफ्तार तेज,24 घंटे में 07 मरीज मिले कोरोना पॉजिटिव

कासगंज/उत्तर प्रदेश/संवाददाता जुम्मन कुरैशी:– कासगंज जिले में एक बार फिर से कोरोना की रफ्तार बढ़ती दिखाई दे रही है। कोविड जांच के बाद 24 घंटे के भीतर कोरोना पॉजिटिव के सात मरीज मिलने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। आनन फानन में उन्हें होम आइसोलेशन किया गया है। एक साथ मिले कोरोना पाँजेटिव मरीजों को लेकर लोगों में फिर दहशत का माहौल है।

आपको बता दें कि देश भर के साथ कासगंज जनपद में भी कोरोना के लगातार मरीजों में इजाफा होता जा रहा है। 24 घंटे के अंतराल में सात कोविड के पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है। जिला प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग हाई अर्लट हो चुका है।

कोरोना के मिले सभी मरीजों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा होम आइसोलेशन कर दिया है, ताकि और भी लोग इस वैश्विक बीमारी की चपेट में न आये, वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम जगह जगह कैंप लगाकर एंटीजन की जांच और आरटीपीसीआर के सेंपल ले रही है। सीएमओ अवध किशोर प्रताप ने बताया कि देखिये कल हमारे जनपद में सात पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है, सर्दी जुखाम को लेकर अस्पताल में दिखाने गए थे उनका एंटीजन टेस्ट कराया तो वह पॉजिटिव निकले एक मरीज अशोक नगर से और दो मरीज बडडू नगर के मिले थे, लेकिन कल हुई जांचों का रिजल्ट आज आया है, जिसमें चार पॉजिटिव मिले हैं।

इन सभी की हालातों में सुधार है ,कोई भी मरीज खतरे में नहीं है सभी को घरों पर ही होम आइसोलेशन कर दिया गया है। कोरोना से डरने की जरूरत नहीं अर्लट रहने की जरूरत है, मास्क जरूर लगाये और सावधानियां बरते‌।

अवध किशोर प्रताप, सीएमओ कासगंज

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in